यूपी के कानपुर जिले के गोविंद नगर के दबौली सब स्टेशन में एक संविदा केस्को कर्मी युवती ने अधिकारी की प्रताड़ना से उबकर आॅफिस के अंदर ही नींद की गोली खा जान देने का प्रयास किया। जानकारी होने पर युवती की छोटी बहन केस्को पहुंच उसे निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। इस संबंध में एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि मामला सज्ञांन में आया है। लेकिन पीड़िता की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
कम्पयूटर आॅपरेटर के पद तैनात है युवती
- मूलरूप से बिल्हौर निवासी 26 वर्षीय युवती दबौली स्थिल सब स्टेशन में संविदा कम्पयूटर आॅपरेटर के पद पर दो साल से तैनात है।
- युवती के मुताबिक, पिछले तीन माह से सब स्टेशन के दो अधिकारी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
- साथ ही देर रात उसे रोका जाता था और उसे आये दिन तबादला करने की धमकी देते थे।
- युवती ने बताया कि पिछले तीन माह से जब से एक नए अधिकारी ने कार्यभार संभाला है।
- तब से वह किसी ना किसी वजह से उसे प्रताड़ित करते हैं।
- जिस निजी कंपनी के लिए वह काम कर रही है।
शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव
- उसके उसके ठेकेदार ने बुधवार शाम को उसने फोन किया और अपने तबादले की बात बोली।
- तो ठेकेदार का कहना है था कि वह एक अधिकारी के साथ शारिरिक संबध बना ले सब ठीक हो जाएगा।
- अगर बात नहीं मानी तो उसका काम करना दूभर हो जाएगा।
चार पत्ते नींद की गोली खाई
- इससे परेशान होकर युवती ने अपने आॅफिस में ही चार पत्ते नींद की गोली खाकर जान देंने का प्रयास किया गया।
- मुंह से सफेद फेना निकलता देख अन्य कर्मचारियों ने युवती की छोटी बहन को फोन पर सूचना दी।
- आनन-फानन में पहुंची छोेटी बहन ने साथी कर्मचारियों की मदद से उसे परमपुरवा के निजी अस्पताल में भर्ती करा कर परिजनों को सुचना दी।
मां को बताई थी तबादले की बात
- पीड़िता की मां ने बताया की बेटी ने तीन दिन पहले उसको फोन कर बताया था कि केस्को के अधिकारी उसका तबादला कर रहें हैं।
- अगले दिल मां अधिकारी से मिलने केस्को पहुंची और अधिकारी से तबादला रूकने की निवेदन किया।
- युवती ने बताया की उसके स्टाॅफ में लगभग 156 संविदाकर्मी कम्पयूटर आॅपरेटर पद पर तैनात हैं।
- जिसमें से दो युवती भी आॅपरेटर है।
- लेकिन इसी अधिकारी की करतूतों से परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें