राजधानी के हुसैनगंज इलाके से लापता युवती (girl found dead) का बुधवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- युवती के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
- लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।
- पुलिस के मुताबिक युवती गर्भवती हो गई थी।
- इसके बाद उसने गर्भपात की दवाएं खा लीं।
- दवाई रिएक्शन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
- उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
- फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
दो महीनों से घर से थी गायब
- जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज के रामलीला मैदान के पास रहने वाली 20 वर्षीय अर्चना दो महीने पहले घर से बिना बताये किसी के साथ चली गई थी।
- घरवाले उसकी तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिली।
- आखिर पिछली 12 मई को युवती के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर नामजद मुक़दमा दर्ज करवाया था।
- लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं की।
- बुधवार को बाजारखाला थानाक्षेत्र के ऐशबाग से युवती का शव बरामद हुआ तो हडकंप मच गया।
- इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान की तो पूरा मामला सामने आ गया।
- स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
- लेकिन पुलिस का कहना है कि युवती गर्भवर्ती हो गई थी।
- इसके चलते उसने गर्भपात की दवायें खा लीं।
- हालत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- यहां हालत बिगड़ते देख उसे डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
- ट्रामा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पायेगी।
- पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।