[nextpage title=”video” ]

उत्तर प्रदेश में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिचार्ज कराने वाली दुकानों पर पैसे लेकर खूबसूरत लड़कियों के नंबर बेचे जा रहे है, ताकि फोन पर उन्हें परेशान किया जा सके। यह मामला उस वक्त सामने आया जब ‘वूमेन पॉवर लाइन 1090’ पर महिलाओं ने अनचाही कॉल्स से परेशान होकर महिलाओं और लड़कियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

अगले पेज पर वीडियो में देखिये पीड़ित लड़कियों की कहानी:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

4 वर्षों में करीब 6 लाख आयीं शिकायतें

https://youtu.be/Wbk8SZlkWy8

  • ऐसी महिलाओं की संख्या लाखों में है जो अनचाहें फोन काल से परेशान है।
  • लखनऊ में वूमेन पावर लाइन के एडीजी कानून एवं व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी की मानें तो पिछले 4 वर्षों में करीब 6 लाख शिकायतें इस हेल्पलाइन पर आई हैं।
  • इसमें से करीब 90 प्रतिशत उनकी है, जिन्हें फोन पर प्रताड़ित किया गया था।
  • पुलिस अब ऐसी शिकायतों को तेजी और प्राथमिकता से निपटा रही है।
  • ताकि मनचलों से सख्ती से निपटा जासकता है दरअसल, जिस मोबाइल की दुकान से महिलाएं या लड़कियां अपना फोन रिचार्ज कराती हैं।
  • वहां से मनचले उनका नंबर ले लेते हैं और फिर उन्हें दोस्ती करने के लिए फोन करते हैं।
  • दुकानदार भी लड़कियों का फोन नंबर अपने पास सेव कर लेते हैं और फिर पैसे लेकर उन्हें बेच देते हैं।

500 रुपये में खूबसूरत लड़की का नंबर

  • अगर कोई लड़की खूबसूरत की श्रेणी में आती है, तो उसका नंबर पाने की कीमत है 500 रुपये।
  • जबकि आम दिखने वाली लड़की का नंबर देने के लिए दुकानदार 50 रुपये लेते थे।
  • आईजी नवनीत सेकरा की मानें तो रिचार्ज करने वाले दुकानदार अकसर नकली आईडी के जरिए सिम लेने में मदद करते हैं और इसके बाद उसे अपने स्टॉक में रख लेते हैं।

वीमेन पॉवर लाइन 1090 और 100 नंबर डॉयल कर करें शिकायत

  • साफ है कि महलाओं कि सुरक्षा के लिए बनाये गये हेल्प लाइन 1090 पर आने वाली अधिकतर शिकायतों में फोन कर परेशान करनेवालों की संख्या ज्यदा है।
  • इसे रोकपाना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।
  • साथ ही इस मामले मे महिलाओ और लड़कियों ने अपना अलग अलग बयान दिया व आने वाली फोन कॉल से परेशान होने की बात बताई।
  • वहीं अधिकारियों की माने तो अगर किसी को इस तरह की कोई भी शिकायत हो तो वह फ़ौरन इसकी शिकायत 1090 य 100 पर कॉल करके बतायें जिससे हम लोग उनके खिलाफ कारवाही करें।

इन पीड़िताओं ने की थी शिकायत

  • युवकों द्वारा परेशान करने की शिकायत छात्रा अंकिता सिंह, जयोति, कल्पना गौतम, नेहा, पियूष शुक्ला,
  • पूजा, साक्षी, अरोड़ा, सरीन खान, टीचर अंकित पांडेय, कमला विष्ट दर्ज कराई थी।
  • पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी परेशान करे तो उसकी शिकायत फौरन हेल्पलाईन पर दें ताकि मदद की जा सके।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें