मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत हो गई है। घटना के वक्त युवक छत पर सोया हुआ था कि अचानक से आंधी पानी आ गया और बिजली चमकने लगी। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक एक बिजली उस पर गिर गई। आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनखरा गाँव निवासी कमलेश सिंह पटेल (40) पुत्र मुराहु पटेल छत पर सोया हुआ था। इसी बीच अचानक बीती रात्रि आँधी तूफान के साथ बादल के गरजने लगा साथ ही बिजली गिरने लगी। घर के सभी सदस्य आंधी पानी से बचने के लिए घर में भागने लगे। इसी बीच युवक ज्यों ही उठकर नीचे आना चाहा, तभी आकाशीय बिजली गिरी और युवक उसके जद में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
मौसम के अचानक करवट लेने के बाद घर के सभी सदस्य पानी से बचने के लिए भागने लगे। इतने में ही आकाशीय बिजली गिरी और युवक चपेट में आ गया। जिसके बाद साथ में सोये परिजनों में अफरा तफरी मच गयी। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अहरौरा सीएचसी ले आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने षव को कब्जे में ले लिया। षव को कब्जे में लेकर अहरौरा पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा से हुई मौत का मुआवजा दिया जाएगा।