Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ के रहने वाले एक युवक ने एक किन्नर से शादी कर समाज के लिए मिसाल पैदा कर दी है।

प्रतापगढ़ के रहने वाले एक युवक ने एक किन्नर से शादी कर समाज के लिए मिसाल पैदा कर दी है।

युवक ने एक किन्नर से शादी कर समाज के लिए मिसाल पैदा की।

लोक लाज और समाज की बाधाओं से परे प्रतापगढ़ के रहने वाले शिव कुमार वर्मा ने प्रतापगढ़ की ही किन्नर अंजली सिंह के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच अयोध्या के नंदीग्राम भगवान श्री राम के अनुज भरत की तपोस्थली भरतकुंड में एक प्राचीन मंदिर में सात फेरे लिए।
यह शादी किन्नर अंजली सिंह की बहन और बहनोई ने संपन्न करवाई। इस बेहद दिलचस्प वैवाहिक आयोजन की खास बात यह रही कि इस आयोजन में दर्जनभर बाराती भी शामिल हुए और शादी की सभी रस्में निभाई गई और हंसी खुशी मेहमानो ने नव युगल को एक मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी।
एक युवक और एक किन्नर के बीच प्रेम कहानी के इस सुखद मोड़ पर पहुंच जाने पर परिवार और गांव के लोगों ने भी बहुत खुशी जाहिर की है और लोग युवक के फैसले की सराहना भी कर रहे हैं। जिसने समाज के ठुकराए हुए वर्ग के एक सदस्य को अपना जीवन साथी बना लिया है।
नंदीग्राम भरतकुंड में स्थापित प्राचीन मंदिर में किन्नर अंजली सिंह की शादी धूमधाम से की गई। प्रतापगढ़ के गहरौली मजरे शुकुलपुर के रहने वाले शिव कुमार वर्मा ने दूल्हा बनकर अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोचार के बीच अंजली सिंह के साथ सात फेरे पूरे किए।
पंडित अरुण तिवारी द्वारा शादी की रस्में पूरी कराई गई।युवक शिव कुमार ने बताया कि बीते डेढ़ वर्षो से अंजलि के साथ उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
उन्होंने यह पाया कि अब बिना अंजलि के वह जी नहीं सकते इसलिए उन्होंने अंजलि के साथ शादी कर ली है।भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर हम अपने परिवार को बढ़ा लेंगे मैं इस शादी से बेहद खुश हूं।
दुल्हन बनी किन्नर अंजली सिंह ने कहा कि हमारे किन्नर समाज को दुनिया अच्छी नजरों से नहीं देखती।
इसलिए अभी हम दोनों के इस फैसले को स्वीकार करने में दोनों परिवारों को थोड़ी समस्या हो रही है। हमारे परिवार के सदस्य हमारे इस फैसले से खुश हैं. धीरे धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

आशीर्वाद देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता चौरेबाजार मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, श्याम जी चौरसिया, मोनू सोनी, भवानी पान्डे, दीपक कुमार, राम कुमार पांडे सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related posts

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रेस वार्ता, अयोध्या में जरूर बनेगा राम मंदिर

Sudhir Kumar
6 years ago

डीजीपी ओपी सिंह ने दिए निर्देश सुरक्षा के मद्देनजर अफसरों को दिए निर्देश सीयूजी मोबाइल 24 घण्टे ऑन रहे-डीजीपी किसी भी दशा में मोबाइल ऑफ न रहे-DGP ‘CUG पर प्रत्येक इनकमिंग कॉल रिसीव हो’ ‘कॉल रिसीव न होने पर कॉल बैक करें’ राजपत्रित अधिकारी के नम्बर ऑन रहे थाना-चौकी के प्रभारियों के नंबर भी ऑन रहे बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े-DGP अवकाश के लिए अधिकरियों से मंजूरी ले ‘निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई हो’ डीजीपी ने कार्रवाई के भी जारी किए निर्देश

Desk
7 years ago

भाई को राज्यसभा भेजने के लिए मायावती दे रही सपा को समर्थन

Shashank
7 years ago
Exit mobile version