युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया फिर ट्रेन के आगे कूद गया।

 

अयोध्या में एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया फिर ट्रेन के आगे कूद गया। गुरुवार की सुबह 6:30 बजे युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मामला कोतवाली नगर के बेनीगंज रेलवे क्रासिंग का है।युवक अमित मौर्या कोतवाली नगर के ही बछड़ा सुलतानपुर का रहने वाला था। जान देने से पहले वायरल वीडियो में अमित मौर्या ने अपनी मौत का जिम्मेदार देश की कानून व्यवस्था व नगर पुलिस को बताया है।

वही पूरी मामले पर एसएसपी शैलेश पांडे ने मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मृतक युवक अमित मौर्या का अपने चाचा व पड़ोस के ही 2 लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसका मामला सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में लंबित है। इसमें स्टे भी था और नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रारंभिक कार्रवाई भी की थी। मौत के पहले बने वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में मृतक युवक अमित मौर्या ने देश की कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया है तो वहीं कोतवाली नगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए देवकाली चौकी इंचार्ज हरिशंकर राय व चौकी पर ही तैनात सिपाही हेमन्त पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सिपाही हेमंत काफी समय से देववाली चौकी पर तैनात है और इसकी शिकायतें भी बहुत आ रही थी। मृतक युवक अमित मौर्या के पड़ोसियों की मानें तो दो-तीन दिन से वह सो नहीं रहा था। अवसाद में चला गया था जिससे वह तरह तरह की बातें करता था और अपने चाचा व अन्य लोगो पर बेईमानी का आरोप लगा रहा था। वायरल वीडियो में भी अपने चाचा व दो अन्य लोगों पर संपत्ति में बेईमानी करने की बात कह रहा है। मृतक युवक के भाई दीपक मौर्य ने बताया कि उसके अपने चाचा और दो अन्य पड़ोसी से मकान का विवाद चल रहा था।उसमें चाचा से बंटवारा भी शामिल था। लेकिन 10 साल से कोई फैसला नहीं हो रहा था। देवकाली चौकी इंचार्ज हरिशंकर राय मामले को निपटाने के लिए 20 हज़ार रुपये की मांग कर रहे थे वही सिपाही हेमंत बार-बार आकर परेशान कर रहे थे। मौत के पहले बनाए गए वीडियो ने एक बार फिर सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या युवक को न्याय नहीं मिल रहा था या फिर उसे पुलिस परेशान कर रही थी। कहीं ना कहीं युवक की मौत स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा करती है। फिलहाल पूरे मामले की जांच एसएसपी शैलेश पांडे ने एसपी ग्रामीण एसके सिंह को सौंपी है जांच रिपोर्ट के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही गई है। कोई दूसरी तरफ भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने 3 सदस्यीय टीम बनाकर स्वयं मामले की जांच करने की बात कही है और कहा है कि वह पीड़ित के साथ हैं जैसा भी हुआ उसे न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Report : Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें