Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में घर पर चढ़कर युवक की गोली मारकर हत्या।

Young Man Murdered In Pratapgarh : UP Crime News

Young Man Murdered In Pratapgarh : UP Crime News

प्रतापगढ़ : कन्धई थाना कंधई मधुपुर ग्रामसभा के मिश्रपुर निवासी बृजेश मिश्र (उम्र लगभग 38वर्ष)पुत्र अवधेश मिश्र को आज सुबह भोर में अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने घर से बुलाया और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]Young Man Murdered In Pratapgarh : UP Crime News[/penci_blockquote]

घटना लगभग 5 बजे भोर की है। लोग अभी अपने बिस्तर से उठे भी नहीं थे कि बेखौफ बदमाशों ने लोंगो की नीद हराम कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महज एक किलोमीटर दूर पर कंधई थाना स्थित है। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई। घर से आवाज देकर बुलाने और आते ही गोलियों से भून देने की घटना को कंधई पुलिस अपने लिए किसी चुनौती से कम नहीं मान रही। पुलिस के ऊपर उस वक्त तरस आता है जब किसी की हत्या बेखौफ तरीके से कर दी जाती है तो मौके पर पहुँची पुलिस “किं कर्तब्य विमूढ़” नजर आती है। बता दें कि आज जिस बृजेश मिश्र की हत्या हुई है,उसे दो माह पहले उस दिन कंधई थाना क्षेत्र के बेनीपुरी स्थित राईसमील के सामने गोली मारी गई थी जिस दिन कोंहडौर बाजार में दो जायसवाल बंधुओं की हत्या में अपनी सहानुभूति जताने उ प्र के मंत्री अनुपमा जायसवाल आ रही थी। वृजेश मिश्र के ऊपर हुए उस जानलेवा हमले में जो लोग नामजद हुए थे प्रतापगढ़ की काबिल पुलिस उन्हें आजतक सलाखों के पीछे नहीं पहुँचा सकी। बृजेश मिश्र उस जानलेवा घटना से सहम गया और अपने को सीमित कर लिया था। बृजेश अक्सर घर पर रहने लगा था। ऐसी दशा में वृजेश के घर से बाहर न निकलने पर जिन बदमाशों ने बृजेश को मारने का दृढ़ निश्चय किया उन्हें अपना इरादा और मजबूत करना पड़ा। नतीजा ये रहा कि बेखौफ बदमाशों ने बृजेश को सोते समय आकर तेज आवाज में बुलाया और आवाज सुनकर जब बृजेश उन बदमाशों के पास पहुँचा तो बिना देर किये बेखौफ बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

जब बदमाशों को इस बात का इतिमिनान हो गया कि बृजेश अब इस दुनिया में नहीं है तो बेखौफ बदमाशों ने बड़े इतिमिनान से सुरक्षित स्थान की ओर भाग निकले। चूँकि दीपावली के बाद की घटना और देहात में ठंड का आगमन होने से बहुत से लोग घटना के समय अपने विस्तर पर नीद के आगोश में थे। जैसे लोंगो को बृजेश की गोली मारकर हत्या की जानकारी हुई लोंगो की नींद कोसो दूर भाग गई। गाँव के लोग अचम्भित हैं कि अब तो लोग अपने घर में भी सुरक्षित नहीं। चूँकि जिस अंदाज में बृजेश मिश्र की हत्या हुई उससे सभी लोग भयभीत और स्वयं को असुरक्षित मान रहे हैं। उनका तर्क है कि जब लोग अपने घर अपने सुरक्षित नहीं तो निश्चित रूप से ये कहना गलत न होगा कि प्रतापगढ़ में पुलिस का बदमाशों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। बदमाशों के मन में पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया। आज की घटना ने दशकों पूर्व बिनैका में अजय गिरी और उनके पुत्र उनके घर पर उस समय गोलियों से भून डाला था जब वो अपने दरवाजे पर नित्यक्रिया के बाद कुएं पर दातून कर रहे थे। किसी के घर पर चढ़कर उसे गोलियों से भून डालने की घटना सामान्य नहीं होती। ऊपर से यदि दो माह पूर्व यदि उस पर जानलेवा हमला हुआ था तो पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किया ? ऐसी दर्दनाक और भीवत्स घटना से भी पुलिस सबका नहीं लेती तो निश्चित रूप से पुलिस के कृत्यों की जितना आलोचना की वो कम होगी। मृतक बृजेश मिश्र दो भाईयों में छोटे रहे। बृजेश से बड़े सुशील मिश्र उर्फ कल्लू हैं जो मदाफरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। घटना से परिजनों में दहशत व्याप्त है। वो पूरी तरह खौफजदा हैं। उनके साथ पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोंगो का कहना है कि पुलिस के निकम्मेपन की वजह से आज वृजेश मिश्र की हत्या हुई है। यदि दो माह पूर्व बृजेश मिश्र के ऊपर जानलेवा हमले को पुलिस गंभीरता से ली होती तो आज बृजेश मिश्र की हत्या न हुई होती। बृजेश मिश्र की हत्या की बहुत बड़ी जिम्मेदार खुद पुलिस भी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP Crime News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”date”]

 

Related posts

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, हेमा पुरवा निवासी विपुल 22 कि कानपुर झांसी रेल लाइन में तिलौली गांव के सामने मिली लाश, गजनेर थाना क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रयागराज: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे

UP ORG DESK
6 years ago

स्मृति ईरानी ने भेजीं ऑक्सीजन कांसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री.

Desk
3 years ago
Exit mobile version