Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सऊदी कमाने गए युवक को बनाया बंधक

young men made hostage in saudi arabia

young men made hostage in saudi arabia

अलीगढ़ के मूल निवासी आजाद खां सऊदी अरब रोजगार के लिए गए थे, लेकिन उनके साथ वहां एक अनहोनी हो गई है. जिस व्यक्ति के घर पर वह रोजगार का काम तलाश नौकरी कर रहे थे. उस व्यक्ति ने उन्हे बंधक बना लिया है.आजाद खां के साथ उनका मालिक वहां मारपीट करता है घरेलू काम भी लेता है और तनख्वाह के नाम पर कुछ नही देता है.बंधक युवक ने यह बात जब अपनी पत्नी को फोन कर के बताई तो सच्चाई सामने आई है.

 

क्या था मामला

अलीगढ़ के रहने वाले अाजाद खां रोजगार ना मिलने से परेशान थे जिसके बाद उन्होने सऊदी का रुख किया कुछ दोस्तो व रिश्तेदारों की सहायता से वह वहा पहुंच गए. अाजाद खां अच्छे रोजगार के सऊदी गए थे ताकि उनका घर आसानी से चल सके लेकिन शायद उन्हे पता नही था कि उनके साथ बड़ी अनहोनी होने वाली है. जिस व्यक्ति के घर पर वह काम करने के लिए गये थे उसी ने उन्हे बंधक बना लिया, मालिक आजाद खां से रोज काम करवाता है पैसे मागने पर मारपीट करता है.यह सारा मामला तब सामने आया जब आजाद ने अपनी पत्नी को यह सारी बाते फोन करके बताई. अाजाद खां अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है. यह मामला इगलास थाना क्षेत्र के ब्यौही गांव का है.

इससे पहले भी बंधक बनाने के मामले सामने आ चुके है

इससे पहले एक वीडियों वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की के साथ सऊदी में बुरा बर्ताव हुआ था. वीडियो में खुद को पंजाब का बताने वाली लड़की फूट-फूट कर रो रही और बहुत ज्यादा डरी हुई सी थी. बता दें कि यह लड़की पंजाब कि है और ये करीब एक साल पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब गई थी. लेकिन उसके बाद वहां उसके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव होने लगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि सऊदी अरब में फंसी इस लड़की ने वहां की पुलिस से मदत लेने गई थी. लेकिन वहां से मदत मिलने की जगह इसपर और अत्याचार होने लगा. वीडियों वायरल होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद की थी. सऊदी कमाने गए एक युवक को बंधक बनाया गया था.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- मिर्ज़ापुर में बना घंटाघर सरकारी उपेक्षा का हो रहा शिकार

Related posts

अपहरण-डबल मर्डर की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार!

Sudhir Kumar
8 years ago

फतेहपुर: तेज रफ़्तार ट्रक ने 100 डायल PRV को मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत

Shivani Awasthi
6 years ago

रायबरेली: ग्राम विकास की कार्यशाला में अव्यवस्थाएं देख MLC हुए नाराज़

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version