[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एमडीपीजी कालेज में मतदाता पंजीकरण कैम्प का हुआ आयोजन[/penci_blockquote]
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2019 के तहत जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने एमडीपीजी कालेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र की सफलता का मूलमंत्र है कि हर मतदाता मतदान करे और युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें और लोकतंत्र की सफलता में भागीदारी बने। लोकतंत्र की स्थापना के लिये पड़ोसी देशों ने प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सके, भारत का लोकतंत्र आज मजबूत लोकतंत्र के रूप उभरा है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सितम्बर माह में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान किया जा रहा है[/penci_blockquote]
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सितम्बर माह में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 1 जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपना फार्म-6 भरते हुये अपने सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके। उन्होने कहा कि यह अभियान 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, विशेष अभियान की तिथियॉ 9 सितम्बर, 23 सितम्बर, 7, 14 एवं 28 अक्टूबर निर्धारित है जिसमें समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पात्र मतदाताओं के आवेदन पत्र प्राप्त करेगें और सत्यापन का कार्य करेगें ताकि इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सम्पन्न किया जा सके।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वोटर आईडी में त्रुटियों के शुद्धीकरण का कार्य भी सुनिश्चित किया जायेगा[/penci_blockquote]
इस अभियान के अन्तर्गत जिन वोटर आईडी में त्रुटियॉ है उन्हें भी शुद्धीकरण का कार्य इस अभियान के अन्तर्गत सुनिश्चित किया जायेगा। अभियान के दौरान डुप्लीकेट मतदाताओं के डिलीशन का कार्य भी सम्बन्धित अधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों एवं बीएलओ, सुपरवाइजर तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपनी – अपनी ड्यूटी को समयबद्धता के साथ पूर्ण करेगें। उन्होने कहा कि 1000 पुरूष के सापेक्ष 867 महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अंकित है, उन्होने वहां पर उपस्थित छात्राओं से कहा कि मतदाता सूची में नाम अंकित कराने में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें जिससे महिलाओं का नाम मतदाता सूची में 900 के पार पहुॅचे सके। उन्होने यह भी बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में छूट गये है उनके नाम भी मतदाता सूची में दर्ज कराये जायेगें। इस मौके पर उन्होने उपस्थित लोगों एवं छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने कहा कि भारत देश की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि लोकतंत्र मजबूत हो रहा है, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, मतदान का अधिकार मिला है तो लोगों को बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक मतदान करना चाहिये और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बनना चाहिये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) मनोज कुमार, तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव सहित एमडीपीजी कालेज के प्राचार्य एवं अध्यापगण उपस्थित रहे।