उत्तर प्रदेश में मेरठ में सबसे कम उम्र के शूटर शपथ भारद्वाज ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. 15 साल के शपथ ने इस साल साइप्रस का लरनाका में होने वाले ISSF वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. ISSF वर्ल्ड कप में शपथ ने अपनी शॉटगन के जौहर दिखाते हुए छठा स्थान हासिल किया.
वीडियो में देखिये क्या कहते हैं शपथ के टीचर और दोस्त-
https://www.youtube.com/watch?v=tP8Sx5PElhM&feature=youtu.be
कक्षा 10 का छात्र है शपथ-
- 15 साल का शूटर शपथ मेरठ के सेंट मेरीज एकेडमी में कक्षा 10 का छात्र है.
- लेकिन इतनी कम उम्र में भी शपथ ने कई खिताब अपने नाम किये है.
- अपने प्रदर्शन से शपथ बेहद खुश हैं.
- लेकिन शपथ का कहना है कि अगर सरकारें उसकी मदद करें तो वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
शपथ ने अब तक हासिल की ये कामयाबी-
- ISSF वर्ल्ड कप में छठा स्थान.
- 18 से 24 दिसंबर के दौरान वर्ल्ड कप के लिये सीनियर नेशनल टीम के ट्रायल संपन्न हुए.
- जिसमे शपथ ने पहले ट्रायल में 122/150 का स्कोर किया.
- वही दूसरे ट्रायल में शपथ ने 136/150 का स्कोर कर वर्ल्ड कप के लिए दूसरा स्थान पक्का कर लिया.
- 60वीं नेशनल शूटिंग चैंपिनयनशिप में शपथ ने 136/150 का स्कोर बनाकर .
- जिसके तहत उसे जूनियर वर्ग में द्वितीय और सीनियर वर्ग में तृतीय रैंक हासिल हुई थी.
- सीनियर डबल ट्रैप में क्वालीफाई करने वाले देश में सबसे कम उम्र का जूनियर खिलाड़ी हैं शपथ.
- जिसने फिनलैंड में हुए 8वें इंटरनेशनल शॉटगन कप में टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर किया.
- केरल में 35वें नेशनल गेम्स में 13 वर्ष में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का रिकार्ड भी शपथ के नाम है.
- वहीँ 12 वर्ष की उम्र में ही शपथ उत्तराखंड स्टेट चैंपियन बने.
- शपथ के माता पिता का कहना है की अगर उसे सर्कार की तरफ से मदद मिले तो वो ओलम्पिक में भारत को गौरवान्वित करेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें