सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दुकान से चोरी करते युवक

https://youtu.be/1EXSRScIlA4

हरदोई।

अतरौली थाना इलाके के ढिकुन्नी बाजार में ज्वेलर्स की दुकान से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो युवक चोरी करते कैद हो गए हैं। दुकानदार के मुताबिक चोरों ने करीब 7 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए हैं।ढिकुन्नी बाजार में सुरेश कुमार मौर्य की सराफा की दुकान है।उन्होंने बताया कि दोपहर दो युवक दुकान पर आए।युवकों ने चांदी के जेवर लिए जिसके लिए 200 दे दिए। इसके बाद उन्होंने सोने की हाय खरीदी जो 11 सो रुपए की थी। फिर युवकों ने सोने के जेवर दिखाने के लिए कहा। धीरे-धीरे युवक दुकान के सभी जेवर देखते रहे और उसमें से जेवर निकालकर बैग में डालते रहे। कुछ देर बाद युवकों ने कहा कि अभी महिलाओं को लेकर जेवर दिखाते हैं और दोनों युवक दुकान से चले गए देर।शाम तक जब दोनों युवक वापस नहीं है तो दुकानदार को शक हुआ।इसके बाद पुत्र संदीप के आने पर दुकान ने जेवर का मिलान किया जिसमें 140 ग्राम सोने के जेवर कम थे।उन्होंने सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें दोनों युवक जेवरों को बैग में रखकर चोरी करते नजर आए।इस घटना के बाद दुकानदार के होश उड़ गए।उन्होंने बताया कि जेवरों की कीमत करीब 7 लाख है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें