केंद की मोदी सरकार ने आज अपने 3 साल पूरे कर लिए हैं. गौरतलब हो की बीजेपी ने केंद्र की सत्ता में आने के पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में बहुत से वायदे किये थे. लेकिन घोषणा पत्र में किये गए ये वायदे बीजेपी सरकार अभी भी पूरे नही कर पाई है.
#लखनऊ : विधानसभा घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मॉल एवेन्यू के पास पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोका! @lucknowpolice pic.twitter.com/UCanQf4Qwa
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
- इसी को लेकर आज राजधानी लखनऊ में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से निकल कर विधानसभा सभा को घरने की कोशिश की.
- साथ ही इन कार्यकर्त्ता ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.
#लखनऊ : विधानसभा घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं रोकने के लिए @lucknowpolice ने वाटर केनन से पानी की बौछार! @INCIndia pic.twitter.com/eeguFKigcr
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की झड़प और धक्का मुक्की-
#लखनऊ : विधानसभा घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की @lucknowpolice से हुई झड़प! @INCIndia pic.twitter.com/2vSgy6MvAN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
- यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ में विधान सभा को घेरने की कोशिश की.
- हालाँकि पार्टी कार्यालय से निकल कर विधानसभा जा रहे इन कार्यकर्ताओं को मॉल एवेन्यू के पास रोक लिया गया.
- पुलिस ने मॉल एवेन्यू के पास बैरिकेटिंग लगाकर इन कार्यकर्ताओं को रोका.
- यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग को गिरा कर आगे बढ़ने की कोशिश की.
#लखनऊ : विधानसभा घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की @lucknowpolice से हुई झड़प! @INCIndia pic.twitter.com/YVTA5jye22
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
- साथ ही उन्होंने पुलिस के साथ झड़प और धक्का मुक्की भी की.
- जिसके चलते पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की.
- किसानो द्वारा आत्महत्या किये जाने के मुद्दे को लेकर निकले इन कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.
ये भी पढ़ें :केंद्र की सरकार पर 3 साल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं – सीएम योगी!