बरसात से टूट रही गाँव की सड़क में युवाओं ने किया श्रमदान, बताया हमारे गाँव की सड़क को बचाना हमारी जिम्मेदारी।

 

Unnao :

दो दिन से हो रही जोरदार बारिश से गाँव की नवनिर्मित सड़क टूटने लगी, गाँव के युवाओं ने सड़क को बचाने के लिए श्रमदान कर मिट्टी डालते हुए सड़क के किनारे उग रही झाडियों को काट कर सड़क के संरक्षण में योगदान दिया, जिसकी ग्रामीणों ने खुले मन से प्रशंसा की।

जनपद उन्नाव के बिछियां विकासखंड के दुर्जन खेड़ा गाँव में पूर्व स्पीकर हृदयनारायण दीक्षित द्वारा डामर रोड़ का निर्माण कराया गया था, दो दिन से हो रही जोरदार बारिश से सड़क कई जगह पर मिट्टी के कटान से टूटने लगी थी, और सड़क किनारे कुछ झाड़ियां भी उग रही थी, जिसकी सूचना गाँव के युवा आशीष कुमार ने अपने साथियों को दी,आशीष कुमार ने शनिवार शाम चार बजे अपने युवा साथियों के साथ पहुँच कर सड़क किनारे हो रही मिट्टी कटान में श्रमदान कर मिट्टी डालते हुए झाड़ियों की भी सफाई की,आशीष कुमार ने बताया कि यह हमारे गाँव की सड़क हमारी अपनी सड़क है इसकी सुरक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, सरकार ने सड़क बनवाई है लेकिन क्या हम लोग इसकी सुरक्षा भी नही कर सकते।बहुत बड़े प्रयास के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित द्वारासड़क का निर्माण कराया गया है,इसके पहले गाँव आने के लिए एक जर्जर खड़ंजा था,बरसात के मौसम में लोग गाँव आने से कतराते थे आज गाँव की सड़क हम सभी के आवागमन के लिए राहत देने के साथ गाँव की शोभा बढ़ा रही है।

आशीष कुमार ने कहा कि जल्द ही साथियों के साथ मिलकर सड़क के किनारे फूलों के सुंदर पेड़ लगाए जाएंगे।आशीष कुमार के साथ, अंकित यादव, यशपाल, आज़ाद, सचिन सहित कई अन्य साथी सहयोग में रहे।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें