उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लंबित भर्तियों के विरोध में सोमवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित पिकअप भवन के बाहर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पिकअप भवन का घेराव कर अभ्यर्थियों ने लम्बित भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा।

अगले पेज पर देखें आक्रोश की तस्वीरों के साथ पूरी खबर…

आंदोलन को और तेजी से शुरू करने का फैसला

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी सुभाष पटेल ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम विकास अधिकारी के 16,400, कनिष्ठ सहायक के 13,000, सहायक लेखाकार के 11,000 पदों के साक्षात्कार पर 29 मार्च 2017 को बिना किसी कारण के सरकार ने रोक लगा दी। जबकि 80% भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। इसे दोबारा शुरू किए जाने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन भेजा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है। अभ्यर्थियों ने अब आंदोलन को और तेजी से शुरू करने का फैसला लिया है।

प्रतापगढ़ में महिला टीचर से हैवानियत की हदें पार कर निर्मम हत्या

[foogallery id=”179352″]

नहर में पानी नहीं आने किसान परेशान, खेतों में पड़ीं दरारें

गोमती नदी में कूदकर आत्मदाह करने की चेतावनी

युवाओं का कहना था कि कई महीनों से लंबित इस भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को पिकप भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार लम्बित भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कराने की बात पर ठोस आश्वासन नहीं देती तो सभी प्रतियोगी भाई बहन सरकार से इच्छामृत्यु की मांग करेंगे और गोमती नदी में कूदकर आत्मदाह करने को मजबूर होगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि जल्द मांगे ना पूरी होने पर वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर समुदाय को जागरूक करेगी ब्रेकथ्रू की वीडियो वैन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें