यूपी के आगरा जिले में स्कूल जाती एक छात्रा का पीछा करते हुए उसके स्कूल तक पहुंचे एक नाबालिग छात्र को छात्रा के भाई ने सरेराह पीट दिया।
- बहन को परेशान करने वाले किशोर पर भाई को इतना गुस्सा आया कि वह करीब आधे घंटे तक उसे पीटता रहा है।
- यह देखकर मौके पर आने जाने वालों की भीड़ लग गयी और भीड़ में से कई लोगों ने भी अपने हाथ सेंक लिए।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, मामला थाना एत्माद्दौला के नुंनहाई क्षेत्र का है।
- यहां आरोपी किशोर करीब तीन-चार दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था।
- वह आते-जाते उसका पीछा करता था, छात्रा का स्कूल जाना तक मुश्किल हो रहा था।
- शनिवार को भी वह उसका पीछा करते-करते नुनहाई रोड स्थित स्कूल तक पहुंच गया और उसे लेटर देने का प्रयास किया।
- छात्रा ने अपने भाई को पूरी बात बताई थी।
- इसके बाद भाई ने युवक को आड़े हाथों लिया और सड़क पर ही थप्पड़, घूंसे, लात, चप्पल आदि से उसकी पिटाई कर दी।
- इस दौरान तमाशीबीनों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ में से कुछ लोगों ने भी किशोर को पीटना शुरू कर दिया।
- तो वहीं कुछ ने मोबाइल पर फोटो खींचे ओर वीडियो बनाया।
- मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो वायरल कर लिया।
- बेहद अभद्रभाषा का प्रयोग होने के कारण हम आप को वीडियो दिखा नहीं सकते।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Agra police station Atmaddula
#banging Sohde in Agra
#girl manipulating
#Hate speech
#molesting schoolgirl
#shohde ki pitai ka video
#Uttar Pradesh Police
#Video of beating
#अभद्र भाषा
#आगरा पुलिस
#आगरा में शोहदे की पिटाई
#छात्रा से छेड़छाड़
#थाना एत्माद्दौला
#पिटाई का वीडियो
#यूपी पुलिस
#लड़की से छेड़छाड़
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.