राजधानी के पारा इलाके में स्थित पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में ट्रामा में भर्ती कराया गया। यहां से उसकी हालत में सुधार आने पर घर भेज दिया गया। पुलिस ने इस घटना को दबा लिया। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब पूरे थाने की पुलिस एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई थी। फ़िलहाल इस घटना से पारा पुलिस ने इंकार किया है।
एसएसपी ने कहा पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई (आत्महत्या का प्रयास)
- जानकारी के मुताबिक, पारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने किसी मामले में विनीत कुमार नाम के युवक सहित चार लोगों को हिरासत में लिया था।
- इन युवकों को युवक को मोहान रोड चौकी में रखा गया था।
- बताया जा रहा है कि चारों से पुलिस पूछताछ कर रही थी।
- इस दौरान विनीत को चौकी में रखा गया जबकि अन्य तीन युवकों को एकांत कमरे में बंद करके पारा थाने की पुलिस इलाके में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने चली गई।
- तभी पुलिस की प्रताड़ना और मौके का फायदा उठाकर युवक ने पुलिस चौकी में ही फांसी लगा ली।
- चौकी के भीतर युवक को लटका देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो अचानक हड़कंप मच गया।
- पुलिस ने मामले को दबाते हुए युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
- यहां से हालत में सुधार आने पर उसे घर भेज दिया गया। (आत्महत्या का प्रयास)
- घटना का संदेश जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पारा थाने की पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
- इस मामले में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
- दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- फ़िलहाल इस घटनाक्रम ने पुलिस की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है।