उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेताओं पर बीते 5 साल में कई जमीनों पर अवैध कब्जे करने के आरोप लगे थे, इसी क्रम में बुधवार 14 जून को एक और समाजवादी पार्टी नेता(yusuf malik) का नाम जुड़ गया है। जिसके तहत सपा नेता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
सपा नेता युसूफ मलिक पर मुकदमा दर्ज(yusuf malik):
- समाजवादी पार्टी पर अपने नेताओं के चलते बीते 5 सालों से लगातार अवैध कब्जे के आरोप लगते रहे हैं।
- इसी क्रम में मुरादाबाद से सपा नेता युसूफ मलिक का नाम भी जुड़ गया है।
- सपा नेता युसूफ पर जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने के आरोप हैं।
- जिसके तहत मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
- मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमा गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
सभी जिलों के कप्तानों को जारी हुए थे निर्देश(yusuf malik):
- मुरादाबाद के सपा नेता युसूफ मलिक पर जमीनों पर अवैध कब्जों के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार ने एंटी-भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया था।
- जिसके तहत सभी जिलों के कप्तानों को यह आदेश गया था कि, भू-माफियाओं की लिस्ट बनायी जाये।
- इस काम के लिए सभी को 13 दिन का समय दिया गया था।