भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में युवा संसद का कार्यक्रम 29 नवंबर को लखनऊ में आयोजित किया गया। पंचायती राज भवन सभागार पुरनिया में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहे। युवा संसद में लोकतंत्र चलाने की सीख देने के लिए पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से नीति-नियंताओं ने सीधा संवाद कायम किया। युवा संसद में आये लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। युवा संसद में बीजेवाईएम पदाधिकारियों के साथ ही पंचायत में निर्वाचित युवा पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता युवा मोर्चा को चुनावी फ्रंट पर लाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लखनऊ में युवा संसद आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्था में रुचि उत्पन्न करने के साथ ही उन्हें इस बात की अनुभूति कराना है कि वह भी इस संसदीय व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं। कार्यक्रम में उक्त दोनों विषयों पर युवाओं की राय और विचार रखने का अवसर भी दिया गया। युवा संसद में वक्ताओं ने कहा कि भारत युवाओं की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है। परंतु देश के अध्ािकांश युवा संसद का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। इसलिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्न जिलों से चुने हुए युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में विशेष ख्याति अर्जित करने वाले युवाओं, युवा जनप्रतिनिधि तथा छात्र संघ के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]