Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा युवजन सभा के कार्यकर्ता हुए “आप” यूथ विंग में शामिल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश का दौरा कर अपने संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं। अखिलेश यादव पिछले 2 चुनावों में मिली सपा को हार से काफी सावधान हैं और 2019 की तैयारियां तेजी से कर रहे हैं। इस बीच सपा के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है जिसके बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

अखिलेश ने शुरू की 2019 की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को लगातार 2 चुनावों में मिली करारी शिकस्त से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी हैरान हैं। वे खुद अब पदाधिकारियों को 2019 के चुनाव रणनीति संबंधी निर्देश दे रहे हैं और हर जिले में जाकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से खुद मुलाकात कर रहे हैं। अखिलेश यादव जानते हैं कि 2019 में भाजपा को हराना है तो बूथ लेवल पर जाकर सपा को मजबूत करना होगा। इसी कारण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कई दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं। सपा का कुनबा जुटना ज्यादा बड़ा और मजबूत होगा, चुनावों में उतना ही अधिक फायदा होगा। अखिलेश यादव ने अब कार्यकर्ताओं के बीच पहुँच बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा करना भी शुरू कर दिया है।

युवजन सभा के पदाधिकारियों ने छोड़ी सपा :

समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिला अध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ‘आप’ की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि युवा इस देश का भविष्य है, युवा खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा चुनाव के समय युवाओं को सपने दिखाकर उनका वोट प्राप्त कर लेते हैं। चुनाव जीतने के बाद युवाओं के लिए रोजगार जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं करते हैं। आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर बढ़ी हुई है। बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर और युवाओं के तरक्की के लिए आम आदमी पार्टी की यूथ विंग उनके लिए संघर्ष करती रहेगी। सपा युवजन सभा से आये हुए साथियों से आप यूथ विंग और मजबूत होगी।

 

ये भी पढ़ें : नोवेल्टी सिनेमा हॉल में घुसकर हिन्दू सेना का प्रदर्शन, पद्मावत न लगाने की दी चेतावनी

Related posts

पुलिस पर लगे भृष्ठाचार के आरोप, महिला थाना प्रभारी बनने के नाम पर महिला थाना प्रभारी से मांगे 1 लाख 10 हजार रुपये, महिला थाना प्रभारी नरेंद्रा देवी सैनी ने एक सिपाही सहित दो लोगों के खिलाफ लिखाया भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा, मथुरा के सदर थाने में लिखी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पुलिस घटना की जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राज्यसभा चुनाव रिजल्ट पर मायावती का बयान- सपा-बीएसपी ने रणनीति बनाई थी, 10वीं सीट के लिए रणनीति बनाई थी, दोनों पार्टी के हाईकमान ने निर्देश जारी किए थे, तय हुआ था सपा 9-10 वोट हमें देगी, उपचुनाव में निष्ठा के साथ सपा को समर्थन दिया, बीएसपी के समर्थन से सपा ने उपचुनाव जीता, उपचुनाव की जीत की गूंज देश में सुनाई दी, बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में हेराफेरी की, गोरखपुर, फूलपुर में बीजेपी को तारे नजर आए, विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई, बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आई, बीजेपी ने हराने के लिए जान की बाजी लगाई, अलोकतांत्रिक हथकंडे बीजेपी ने अपनाए, बीजेपी षड़यंत्र कर रही है, बीजेपी चाहती है कि सपा से नजदीक ढीली पड़ जाए, केंद्र-यूपी सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, बीजेपी ने धन्नासेठ को राज्यसभा पहुंचाया, धन्नासेठ प्रत्याशी को बीजेपी ने जिताया,डराकर विधायकों से बीजेपी ने वोटिंग कराई, सीबीआई, ईडी सब हथकंडे बीजेपी के पासविधायकों ने अपने को बचाने के लिए क्रॉस वोटिंग की, सपा-बसपा के 1-1 विधायक को वोट डालने से रोका, वोट से रोकने को बीजेपी ने ताकत लगाई, प्रथम वरीयता में बीएसपी को ज्यादा वोट मिले, बीएसपी के एक विधायक ने दगाबाजी की, दगाबाजी एक विधायक को सस्पेंड किया, कैलाशनाथ सोनकर का तहेदिल से आभार, वोट देने के लिए सोनकर का आभार.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

कानपुर -दैनिक अख़बार के संवाददाता नवीन को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version