बांदा की बेटियों ने की सुरुआत,सबने कहा बेहतरीन काम अच्छी कोशिश ।
- बाँदा-पूरी दुनियाँ में जिस तरह कोरोना की महामारी फैल रही है उससे हर इंसान चिंतित है ।कोरोना वायरस से बचाव के संसाधन आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं ।
- जिसकी वजह से जगह जगह कालाबाज़ारी हो रही है ऐसे में समाज का गरीब तबका इन संसाधनों से महरूम है ।
- पैसे वाले तो किसी न किसी तरह ये संसाधन खरीद लेंगे लेकिन लाचार, गरीब, मजबूर ये संसाधन नहीं खरीद पा रहे हैं ऐसी मुश्किल घड़ी में चुनावी फायदे के लिए शराब, कपड़े, पैसे, कम्बल, जैसी चीजें बांटने वाले नेता भी गायब हो गए हैं ।शायद इसी लिए बांदा की कुछ बेटियों ने शहर के गरीब तबके के लोगों को इस महामारी से बचाने का बीड़ा उठाया है ।
- शनिवार की शाम बांदा की बेटी भावना साहू के नेतृत्व में महक सोनी, शैफाली,नेहा, ऊषा,संध्या, कोमल, मनीषा आदि ने रेलवे स्टेशन महेश्वरी देवी मंदिर,बलखण्डी नाका की मलिन बस्ती में फुटफात पर रहने वाले गरीब तबके के लोगों को कोरोना वायरस की वजह से फैली बीमारी के बारे में बताया साथ ही उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी इन युवतियों ने गरीबों के हाथ सेनेटाइज कराकर उन्हें मास्क पहनाए और बीमारी से बचाव के तरीके बताए इन युवतियों के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं।
- इस टीम ने सबसे पहले बलखण्डी नाका की मलिन बस्ती जहां ज्यादातर मजदूर तबके के लोग रहते हैं उन्हें जागरूक किया और सेनेटाइजर से उनके हाथ धुला कर मास्क पहनाए, इसके बाद ये टीम रेलवे स्टेशन पहुंची जहाँ मौजूद गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताते हुए हांथ सेनेटाइज कराते हुए मास्क पहनाए इस तरह महेश्वरी देवी मंदिर के सामने भीख मांगने वालों को भी जागरूक किया हैंड सेनेटाइज कराते हुए उन्हें भी मास्क पहनाए
- इस टीम के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए जिस तरह समाज के सब से निचले तबके के लिए ये सराहनीय कार्य किया जा रहा है उससे हर कोई इस टीम की प्रशंसा कर रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें