- मथुरा पुलिस ने एसएसपी निर्देशानुसार एक तारकोल के टेंकर सहित दो तेल माफियाओं को गिरफ्तार किया गया।
- चर्चा है कि दोनों तेल माफिया जेल में बंद तेल माफिया मनोज गोयल के संरक्षण में तेल का काला काम किया करते थे।
- दरअसल मथुरा के थाना मगोर्रा पुलिस व् स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही से सूचना पर पुलिस ने एक टेंकर तारकोल के सहित दो तेल माफियाओं को गिरफ्तार किया।
- पुलिस की मानें तो यह तेल माफिया जेल में बंद मनोज गोयल और फरार चल रहे तेल माफिया मनोज गोयल के भाई के इसारे पर बाहार काले तेल का काम करते थे।
- वहीं पुलिस का कहना है कि मनोज गोयल जो कि तेल चोरी के अपराधों में जेल में बंद है उसकी प्लानिंग और उसका भाई रोहित 20 हजार का इनामी फरार चल रहा है, यह लोग उन्ही के इशारे पर काम करते थे।
- वहीं इस मामले में पुलिस ने जेल में बंद मनोज गोयल की रिमांड भी लेने की बात कही।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=H75JZq6q3dw&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/र.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Mathura News
दो बार इंजीनियरिंग व नीट का निर्णय गरीब व ग्रामीण छात्रों के हित में: मनोज मिश्र
अखिलेश सरकर की अपेक्षा योगी सरकार में रेप के आंकड़े बढ़े: शोभना शाह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें