• दहेज के लिए नवविवाहिता को मारने का आरोप ,  पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।
  • जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था मे घर के अंदर लटकता मिलने से गांव मे सनसनी फैल गयी।
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
  • वही मायका पक्ष ने ससुराली जनों के विरुद्ध हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दिया है।
  • मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रवांनिया गांव का है।
  • जहां रंजीत यादव पुत्र शेर बहादुर की 22 वर्षीय पत्नी पूनम घर के अंदर साड़ी के सहारे लटकती परिजनो को दिखी।
  • परिजनो के मुताबिक आनन-फानन मे साड़ी को काट उसे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
  • परिजनो ने सूचना मृतक पूनम के मायके वालो को दी।
  • सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगो ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये हंगामा किया।
  • सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 
  • मृतका के पिता अकारी, थाना हैदरगंज निवासी वंशराज ने कोतवाली जयसिंहपुर मे तहरीर दिया है।
  • उसने पुलिस को बताया कि 13 दिसम्बर 2015 को उसने अपनी पुत्री पूनम की शादी जयसिंहपुर के रवांनिया गाँव निवासी शेर बहादुर के पुत्र रंजीत के साथ की थी।
  • शादी के एक दिन पहले ही ससुराली जनों ने दहेज की माँग बढ़ा बारात लाने से इनकार कर दिया था।
  • दहेज की मांग पूरी करने के बाद बारात लेकर गये थे।
  • शादी के बाद फिर से ससुराली जन दहेज की माँग को लेकर पूनम को मारने पीटने लगे थे।
  • इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Sultanpur News

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें