फरियादियों के लिए भी सैनिटाइजर की व्यवस्था
- बागपत। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। वायरस को लेकर शासन से आदेश मिलने के बाद एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव ने पुलिस विभाग को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस को एहतियात बरतने मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।खुद एसपी बागपत ने मास्क लगाकर कार्य करना शुरू कर दिया है फरियादियों के लिए भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है । जिससे हाथ साफ करने के बाद ही एसपी से मुलाकात हो सकेगी इतना ही नहीं पुलिस कार्यालय में भी अधिकारी और कर्मचारी मास्क लगाकर कार्य कर रहे हैं हाथों में ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।
कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी दें ताकि सभी लोग जागरूक होकर बचाव कार्य में लग सकें-एसपी बागपत
- एसपी बागपत का कहना है कि कार्यालय पर आने वाले सभी फरियादियों को जब मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए देखने को मिलेगा तो वह घर जाकर भी औरों को इसके प्रति जागरूक करेंगे।कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी को मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिले हैं तो वह नियमित अपने हाथ साबुन से धोकर भी बचाव कर सकते हैं उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों को यह भी निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी के दौरान वे जहां भी रहे लोगों को जागरूक करें और लापरवाही करने वालों को भी समझा कर उन्हें कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी दें ताकि सभी लोग जागरूक होकर बचाव कार्य में लग सकें।बताया कि इसके साथ साथ फ्लेक्सी और पंपलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस को लेकर बचाव के टिप्स दिए जा रहे हैं क्योंकि बचाव ही इस बीमारी का इलाज है इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से मिलकर ब्लीचिंग पाउडर वह अन्य दवाइयों से सभी कार्यालयों को सैनिटाइज कराया जा रहा है ताकि कोरोनावायरस जैसी चीज का असर यहां ना हो पाए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें