सवंसा विद्युत फीडर सप्लाई के दौरान बैकुम चिपक जाने से बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद विद्युत कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक दो फीडर पूरी तरह जलकर राख हो गए। फीडर जल जाने से सैकड़ो गाँव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।
बक्श विद्युत सबस्टेशन पर शटडाउन के दौरान ट्राली निकालने के दौरान बैकुम चिपक गया जिससे फीडर में आग लग गई। केबिल जलने से कक्ष में धुंआ हो गया। उसके बाद भी मौजूद कर्मियों ने फोन से विभाग के उच्चाधिकारियों व बक्शा थाने पर सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए। हालांकि तब तक रेलवे व बक्शा फीडर जल चुका था। फीडर जल जाने से सैकड़ो गाँव की विद्युत सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुँचे एसडीओ वीरेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि आग से फीडर को नुकसान हुआ है। बनने में समय लग सकता है ऐसे में सप्लाई सुचारू रूप से चलाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उधर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग की लापरवाही से आये दिन दिक्कते आती रहती है।