उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 13 जून को राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में कैबिनेट की 11वीं बैठक(11th cabinet meeting) का आयोजन किया था, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान 11वीं कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर उनपर मुहर लगायी गयी। जिसके तहत राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
कैबिनेट में 6 बिन्दुओं पर हुई चर्चा:
- राज्य सरकार की 11वीं कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
- अपने संबोधन में उन्होंने जानकारी दी कि, कैबिनेट की बैठक में कुल 6 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
- उन्होंने आगे कहा कि, स्वास्थ्य विभाग में कुल 18382 डॉक्टर के पद हैं, जिसमें 7348 पद खाली हैं।
- CHC और PHC पर डॉक्टरों की कमी रहती हैं ऐसे में हमने फैसला किया है कि 1000 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।
- जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यू किये जायेंगे।
- 500 लेवल 1 के डॉक्टर होंगे और 500 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे।
- एक साल के लिए इन डॉक्टरों का अनुबंध होगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकेगा।
- डॉक्टरों के ट्रांसफर पालिसी को मंजूरी दी गयी।
- पॉलिसी को 4 कैटेगरी में बांटा गया है।
- इससे पहले ट्रांसफर पालिसी नही थी, मनमाने फैसले होते थे।
- कौन कितना दे सकता था या करीबी था इस लिहाज से ट्रान्सफर होता था।
- हमने 4 कैटेगरी के जिले बांटे हैं जहाँ ट्रांसफर किया जाएगा।
1 फरवरी से 31 मार्च तक ट्रान्सफर होंगे:
- जहां डॉक्टर जाना नही चाहते या कम जाना चाहते हैं, वो कैटेगरी 4 है।
- 1 फरवरी से 31 मार्च तक ट्रांसफर होंगे।
- ऑन-लाइन आवेदन करके ट्रांसफर मांगे जा सकेंगे।
- ‘मानव सम्पदा’ नाम के सॉफ्टवेयर से ये निष्पक्ष रूप से होगा।
DPR हुआ अनिवार्य:
- सरकारी परियोजनाओं के लिए DPR को ज़रूरी किया गया है।
- बिना पैसों के इंतज़ाम के कोई सरकारी योजना अब शुरू नही की जायेगी।
- कैबिनेट ने फैसला किया है कि, प्रोजेक्ट को मॉनिटर करने का तंत्र विकसित किया जाएगा ताकि परियोजनओं को गति मिल सके।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#11th cabinet meeting
#11th cabinet meeting decisions
#11th cabinet meeting decisions siddharthnath addressed press conference
#11th cabinet meeting decisions siddharthnath chaired press conference
#11वीं कैबिनेट मीटिंग
#6 बिन्दुओं पर हुई चर्चा
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath addressed press conference
#government spokesperson siddharthnath singh addressed press conference
#siddharthnath singh addressed press conference
#spokesperson siddharthnath singh addressed press conference
#Yogi Adityanath
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राजधानी लखनऊ
#लोक भवन में कैबिनेट की 11वीं बैठक
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार