लखनऊ : सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली मे किया गया। विज्ञान भवन मे होने वाले इस समारोह में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवार्ड’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को ‘स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट’ प्रदान किया गया। ये पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रदान किया।
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रमुख सचिव, सूचना/अध्यक्ष फिल्म-बंधु नवनीत सहगल ने ये पुरस्कार ग्रहण किया।
उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण और उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ये पुरस्कार दिया गया है। फिल्म को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक सब्सिडी प्रदान करने के लिये, पोस्ट प्रॉडक्शन से संबंधित सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश को सराहा गया है। राज्य को बेहतर फिल्म डेस्टिनशन के रूप मे एक अलग पहचान देने के अलावा, प्रतिभाओं के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी उत्तर प्रदेश की सराहना की गयी और उत्तर प्रदेश को इस पुरस्कार के लिए चुना गया।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद नवनीत सहगल ने आभार व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव की सरकार का धन्यवाद किया जिनके प्रयासों कारण उत्तर प्रदेश को ये सम्मान हासिल हुआ। उत्तर प्रदेश की फिल्म निर्माण संबंधित क्षेत्रों में अखिलेश यादव द्वारा दी जाने सुविधाओं का जिक्र करते हुए नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कलाकारों को स्पेशल इंसेंटिव और पोस्ट प्रोडक्शन कराये जाने पर अतिरिक्त अनुदान की भी व्यवस्था की गयी है।
फिल्म बंधू के गठन के बाद उत्तर प्रदेश को 100 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं। अबतक 25 फिल्मों को अनुदान देने के अलावा जल्दी ही 15 और फिल्मों को अनुदान प्रदान कर दिया जायेगा।