यूपी के आगरा जिले के सरकारी महिला अस्पताल (police arrested Woman) से नवजात बच्ची चोरी करने वाली चोरनी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये ढूंढ निकाला। एसएसपी आगरा ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये से सम्मनित किया है।
पत्नी की बिस्तर पर तो पति की पेड़ से लटकती मिली लाश
- आरोपी महिला ने अपना नाम लता निवासी गुदड़ी मंसूर खां थाना छत्ता बताया है।
- बता दें कि इस चोरनी के खिलाफ मदन मोहन गेट थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 81/17 धारा 363 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की थी।
- फ़िलहाल बच्चा मिलने के बाद जहां घरवाले काफी खुश हैं।
- वहीं चोरनी सलाखों के पीछे काफी परेशान हो रही है।
cctv footage: HDFC बैंक के बाहर 10. 20 लाख की लूट
क्या था पूरा घटनाक्रम?
- गौरतलब है कि इटावा जिले के गधा लोट गांव के रहने वाले राजेश की पत्नी शारदा को 08 सितंबर 2017 की रात प्रसव पीड़ा के बाद आगरा जिले के लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
लखनऊ में HDFC Bank के बाहर 10. 20 लाख की लूट
- ऑपरेशन के बाद उसने बेटी को जन्म दिया।
- महिला के एक बच्ची पैदा होने के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
- 09 सितम्बर को महिला वार्ड में घुसी।
UP STF ने फ़र्ज़ी UIDAI आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
- चोरनी वार्ड से बच्ची को टीका लगाने के बहाने लेकर बाहर लेकर आई और रफूचक्कर हो गई।
- अस्पताल से बच्चा गायब होने के बाद वहां खलबली मच गई।
- महिला चोर की ये करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
- जहां लाल कपड़े पहनी महिला बच्ची को गोद में ले जाते दिख रही है।
- बच्ची के चोरी होने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।
- सीसीटीवी फुटेज के आधार (police arrested Woman) पर पुलिस ने चोरनी को ढूंढ निकाला।
भीड़ ने सिपाही को पीटा तो दूसरे थाने का बताकर बचाई जान
https://youtu.be/w3-XUOXK4Bg
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.