यूपी की पर्यटन नगरी आगरा में इन दिनों एक बहू अपने 2 साल के बेटे के साथ घर के बाहर आमरण अनशन पर बैठी है। रूस की रहने वाली ओल्गा एफिमेंकोवा की शादी दो साल पहले न्यू आगरा थाना क्षेत्र निवासी विक्रांत सिंह चंदेल से हुई थी चंदेल परिवार की इस विदेशी बहू का आरोप है कि उसकी सास ने 11 लाख रुपये दहेज़ में मांगे और न देने पर उसे घर से निकाल दिया।
- ओल्गा एफिमेंकोवा ने कहा कि, “ मैं अपने घर के गेट पर अनशन पर बैठी हूं क्योंकि मेरी सास ने मुझे और मेरे बेटे को घर से निकाल दिया है। वह मुझसे 11 लाख रुपये दहेज़ की मांग कर रही है।
- ओल्गा का कहना है कि जब तक उसे कोई ठिकाना नहीं मिल जाएगा तब तक वह कुछ भी नहीं खायेगी।
- ओल्गा ने बताया कि मैने पुलिस से भी मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने पारिवारिक मामला बताते हुए मुझे वापस कर दिया। पुलिस मेरी कोई मदद नहीं कर रही है।
- फिलहाल ओल्गा घर के बाहर ही अनशन पर बैठी हुई है, और उसके साथ उसका मासूम बेटा भी है, बता दें कि बाहर बैठे हुए उसे 24 घंटे से अधिक समय हो चुका है लेकिन उसके ससुराल वाले बाहर नहीं निकले।
- ओल्गा का आरोप है कि उसकी सास नीना चंदेल उसे दहेज़ लिए प्रताड़ित करती है, और उसे घर में नहीं रखना चाहती है।
- वहीं, ओल्गा की सास का कहना है कि उसकी बहू जुआ खेलती है और शराब पीती है और उससे पैसे की मांग करती है।
- सास का कहना है कि पैसे देने के मना करने पर वह घर के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करती है, सास का कहना है कि वह अभी तक उसे 11 लाख रूपये दे चुकीं हैं। अब उनके पास ओल्गा को देने के लिए और पैसे नहीं है।
- फिलहाल पुलिस इस मामले में हस्तक्षेप करने से बच रही है, और ओल्गा और उनकी सास की तरफ से कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें