यूपी में आबकारी विभाग और पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। इस बार (Azamgarh updates) आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई है। मामला मीडिया में उछलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौतों के आंकड़े को दबाने में जुट गया है। हालांकि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने आजमगढ़ जहरीली शराब कांड पर बोलते हुए कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
यूपी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने संभाला चार्ज!
काल बनी जहरीली शराब
- जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गरथौली बुढ़ानपुर केवटहिया और ओड़रा सलेमपुर गांव में गुरुवार की रात जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी।
- इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए थे।
यूपी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने संभाला चार्ज!
- सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
- घटना की सूचना मिलने के बाद डीआईजी, एसपी, आबकारी के डिप्टी कमिश्नर मौके पर पहुंचे और शवों को बगैर पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
- जबकि छह लोगों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मांस के टुकड़े फेंक माहौल ख़राब करने की कोशिश!
- पुलिस अधिकारियों ने घटना के बाद कच्ची शराब बनाने की भट्ठियों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
- पुलिस के अनुसार सभी मृतकों ने गांव में ही एक दूसरे के घरों से शराब लेकर पी थी इसके बाद उनकी मौत हो गई।
मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई
- ताजा समाचार मिलने तक आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
- मरने वालों में केवताहिया के मोहन लाल (28) पुत्र फूलचंद्र।
- रौनापार के औराभार चतई राम (48) पुत्र मातबर।
- रौनापार के केवताहिया में भोर में एक अन्य व्यक्ति बजरंगी (40), फूलचंद (50) पुत्र छेदी की मौत हो गई।
RTI: BSP के नोटबंदी के बाद जमा राशि की सूचना से मना!
- इसके अलावा जीयनपुर के अजमतगढ़ में इंद्रानगर निवासी राम नयन (45) पुत्र परदेशी, मोती (48) पुत्र निहोर निवासी गौरीशंकर नगर, विनोद (38) पुत्र भोभा, शिव (40) पुत्र डोडा व बद्री (48) निवासी कस्बा अजमतगढ़ को पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस के मुताबिक, रौनापार के केवतहिया, रसूलपुर, सलेमपुर व बटन मद हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में देर रात रसूलपुर के मृतक साबरी की पत्नी ने और केवतहिया के मृतक रामनयन की पत्नी ने दो-दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#15 deaths
#15 की मौत
#Accident
#Assault
#Azamgarh
#Azamgarh updates
#CCTV Footage
#crime
#dead bodies
#found hanging
#Gangrape
#hanging
#latest updates
#Lathi Charge
#Loot
#Lucknow Police
#murder
#photo
#poisonous liquor
#Police administration
#rape
#Road accident
#Robbery
#Suicide
#theft
#UP Police
#Video
#अपराध
#आजमगढ़
#आत्महत्या
#एक्सीडेंट
#क्राइम
#गैंगरेप
#चोरी
#जहरीली शराब
#डकैती
#ताजा अपडेट
#पुलिस प्रशासन
#फांसी
#फोटो
#बलात्कार
#मारपीट
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#लाठीचार्ज
#लूट
#वीडियो
#शव लटकता मिला
#सड़क हादसा
#सीसीटीवी फुटेज
#सुसाइड
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.