[nextpage title=”cctv” ]
राजधानी के चौक इलाके में सर्राफ कारोबारी की दुकान पर पड़ी डकैती की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसमें एक बदमाश में हेलमेट लगाया था जबकि अन्य ने मुंह पर गमछा बांध रखा था। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की। पीड़ित दुकानदार और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो 8 में से 6 बदमाशों के हाथ में पिस्तौल और तमंचे भी थे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।
अगले पेज पर देखिये वारदात का सीसीटीवी:
[/nextpage]
[nextpage title=”cctv” ]
यह है पूरा घटना क्रम
https://youtu.be/bvzTSNWzKiA
- जानकारी के मुताबिक, चौके के पीर बुखारा निवासी प्रवीन रस्तोगी की चौक में गोल दरवाजे के पास मुकुन्द ज्वेलर्स के नाम से होल सेल की दुकान है।
- बताया जा रहा है कि प्रवीन का करीब रोज का दो करोड़ से अधिक का कारोबार है।
- जिनकी दुकान फूल वाली गली के पास एक सकरी गली में है।
- रविवार की देर शाम करीब नौ बजे प्रवीन की दुकान पर उनका बेटा दिपांशू उर्फ लल्लन समेत चार कर्मचारी और आधा दर्जन व्यापारी बैठे थे।
- इस दौरान नकाब पहने करीब आठ बदमाश अचानक दुकान पर आये और बंदुक की नोक पर लोगों को धमकाया।
- दुकान के अन्दर बैठे प्रवीन को सारा सामान बाहर निकालने को कहा, विरोध करने पर प्रवीन को धमकाया इस दौरान उनका बेटा दिपांशू मौके पर आया।
- विरोध करने पर बदमाशों ने दिपांशू के पांव में गोली मारकर प्रवीन पर बट से हमला कर दिया।
- अचानक हुये हमले से दुकान में मौजूद कर्मचारी व व्यापारी शोर मचाकर भाग खड़े हुये।
- लोगों के अनुसार करीब छह बदमाशों के हांथ में पिस्तौल थी जबकि दो बदमाश बोरे व थैले समेत डंडे हांथ में थे।
- बदमाशों ने इस दौरान दुकान में रखी सोने व चांदी के जेवरात समेत नगदी को लूट कर फरार हो गये।
भागते समय सड़क पर गिर गये जेवरात
- भागने के दौरान कई सोने के जेवरात सड़क पर गिर गये।
- भीड़-भाड़ होने के कारण बदमाशों ने कई राउण्ड फायर भी किये।
- इसके बाद वह थोड़ी दूर पर खड़ी बाईक पर सवार होकर भाग निकले।
- पुलिस के अनुसार बाप-बेटे की हालत खतेरे के बाहर है।
- सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पकड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है।
- करीब 40 किलो सोना और करीब 13 करोड़ रुपये कैश की लूट का अनुमान है।
- वहीं व्यापारी के अनुसार प्रवीन का रोज दो करोड़ से ऊपर का कारोबार होने के कारण एक से दो करोड़ के बीच या उसके ऊपर लूट का अनुमान है।
- वहीं सर्राफ एसो. के सिद्घार्थ जैन ने बताया कि आज सर्राफा व्यापारी बंदी रखेंगे।
- सोमवार को लखनऊ भर का सर्राफा बाजार बंद रहेगा व्यापारी बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
- इस संबंध में डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार ने बताया बदमाशों की पहचान कर बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cash
#CCTV chowk robbery
#CCTV Footage
#CCTV footage of dakaiti
#cctv footage robbery in chowk lucknow
#CCTV of robbery
#chauk me dakaiti
#Chowk jeweller
#chowk lucknow
#chowk me dakaiti
#crores
#Gold
#loot in chowk
#mukund jeweller dakaiti
#robbed
#robbed of gold
#robbery in chowk
#Robbery in chowk lucknow
#sarraf businessman
#silver
#करोड़ों की डकैती
#घटना का सीसीटीवी
#चौक डकैती का सीसीटीवी Millions of robbery
#चौक में डकैती
#चौक में लूट
#बदमाशों ने गोली मारी
#सर्राफ बंद
#सर्राफ से लूट
#सीसीटीवी फुटेज
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.