राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में स्थित जिला एवं सत्र न्यायलय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बम धमाके की आवाज सुनाई दी। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। (civil court: Bomb blast)
कानपुर में आतिशबाजी से भीषण विस्फोट, एक की मौत
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
- पुलिस को आशंका है कि धमाके की आवाज सुतली बम भी हो सकती है।
- पुलिस जांच रही है कि यहां किसी क्रैकर का उपयोग किया गया था या कुछ विस्फोटक सामग्री है।
- फ़िलहाल मौके पर एसएसपी दीपक कुमार, पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां सिविल कोर्ट का चप्पा-चप्पा तलाशने में जुटी हैं।
वीडियो: गोरखपुर में नाव पलटने से 7 महिलाएं नदी में डूबी
https://youtu.be/yZZlrPTWeWM
बाथरूम के फ्लश में हुआ धमाका
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय के पहली मंजिल पर अचानक धमाका हुआ।
- करीब 4:25 बजे हुए इस धमाके से अफरा-तफरी मच गई।
- कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता और वहां मौजूद लोग भागने लगे।
- इसकी सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बाथरूम के फ्लश में धमाका हुआ है।
- एसएसपी ने बताया कि पुलिस को बाथरूम से दो बियर की केन भी मिली हैं।
- पुलिस को आशंका है कि किसी शरारती तत्व या गैस रिसाव के चलते भी ये घटना हो सकती है।
- घटना के बाद पुलिस के अलावा जिला जज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द जांच के निर्देश दिए हैं।
वीडियो: तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत, पति गंभीर
एटीएस सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने चप्पा-चप्पा छानमारा
- सिविल कोर्ट परिसर में विस्फोट के बाद दहशत का माहौल बन गया है।
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एटीएस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ता, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम, सहित पुलिस बल ने कोर्ट परिसर का चप्पा-चप्पा छाना लेकिन कुछ नहीं बरामद हुआ।
- इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
माल में पूर्व महिला ग्राम प्रधान के घर डकैतों का धावा
सिविल कोर्ट में नहीं कोई सुरक्षा के इंतजाम
- बता दें कि सिविल कोर्ट में सुरक्षा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कोई भी आये उसकी ठीक से चेकिंग भी नहीं होती।
- इतना ही नहीं कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी केवल दिखावे के लिए लगे हैं।
- इन कैमरों में कई कैमरे ख़राब पड़े हैं इनमें रिकार्डिंग ही नहीं होती।
- जिस तरह से कोर्ट परिसर में बियर की केन अंदर चली गईं उसी तरह से विस्फोट भी जा सकता है।
- फ़िलहाल सुरक्षा एजेंसिया सतर्क होकर छानबीन में जुटी हैं।
हाई अलर्ट के बाद भी सुरक्षा में हो रही चूक
- बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार हुई आतंकी गतिविधि के बाद उत्तर प्रदेश में भी एयरपोर्ट से लेकर, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों सहित सभी इलकों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे।
- हाई अलर्ट जारी होने के बाद कुछ जगहों पर पुलिस ने चेकिंग की लेकिन बाकी के इलाकों में पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर दिखी।
- अब त्यौहार का सीजन नजदीक आ रहा है ऐसे में कोर्ट परिसर में हुए धमाके ने पुलिस महकमें की नीद उड़ाकर रख दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.