सहारनपुर में देवबंद के निकट लखनौती गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ती लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने गुरूवार शाम तक संघर्ष का रूप ले लिया। संघर्ष में दौरान तरफ़ा पथराव व फायरिंग हुई। जिसमें तीन महिलाओं सहित नौ लोग जख्मी हो गए। इतना ही नहीं एक पक्ष के लोगों द्वारा जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की गई। जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
घर की जमीन में मूर्ती लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
- सहारनपुर में देवबंद के निकट लखनौती गांव का है मामला
- घर की जमीन में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ती लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
- मूर्ति लगाने को लेकर दलित समाज के दिनेश और अमित पक्ष के बीच कहासुनी शुरू हुई
- जो देखते ही देखते संघर्ष में बदल गई और दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगी
- फायरिंग के कारण गाँव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बामुश्किल को स्थिति को नियंत्रित किया।
- एक पक्ष के दिनेश का आरोप है कि अमित पक्ष के लोग
- तमंचों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे
- पुलिस को दी तहरीर में दिनेश ने यह आरोप भी लगाया कि अमित पक्ष के लोग
- घर की जमीन में डा. भीमराव अंबेडकर मूर्ति लगाने को कह रहे थे
- जिसके लिए उसने मना कर दिया।
- इसी रंजिश के चलते सुबह के समय एक दर्जन से अधिक लोग उसके घर में घुस गए
- तथा तोड़फोड़ करते हुए घर के सामान और आंगन में बने बिटौडे में आग लगा दी
- जबकि दूसरे पक्ष के अमित ने दिनेश और उसके साथियों पर हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है।
- संघर्ष में एक पक्ष के दिनेश, प्रकाश, पूनम, बलराम,
- जबकि दूसरे पक्ष के नरेसना, सुषमा, कपिल, बिट्टू और अंकित घायल हो गए।
मौके पर पहुँच कर सीओ तथा कोतवाल ने कराया मामला शांत
- संघर्ष की जानकारी मिलते ही सीओ योगेंद्रपाल सिंह और कोतवाल आरएन सिंह यादव पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
- जहाँ उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत किया और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
- बाद में पुलिस ने दोनों और से कई लोगों को हिरासत में लिया है।
- अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अन्य ख़बरों में
अगले तीन सालो में यूपी में 2 लाख करोड़ खर्च करेगी केन्द्र सरकार- गडकरी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....