उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक छात्रा की चिट्ठी मिलने पर तत्काल कार्यवाई करते हुए उसके पूरे गाँव की तस्वीर बदल दी। दरअसल बाराबंकी जिले के एक गाँव की छात्रा ने अखिलेश यादव को यादव को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमे उसने मुख्यमंत्री से अपने गाँव की समस्याओं को दूर करने की फ़रियाद की थी। चिठ्ठी मिलने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाई करते हुए उसके गाँव के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
बाराबंकी के पुरवा भूड गांव की रहने वाली छात्रा रीशू यादव ने अपने गाँव की समस्याओं को लेकर ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी में उसने लिखा कि उसके गाँव में सड़के बदहाल हैं। महिलाओं के लिए शौचालय भी उपलब्ध नहीं हैं, जिसकी वजह से रोजाना महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह चिट्ठी ट्विटर के जरिये जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुँची, उन्होंने फ़ौरन कार्यवाई करते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम बाराबंकी को जल्द-से-जल्द छात्रा के गाँव के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले से पूरे गाँव में खुशी की लहर है। गाँव के लोग अखिलेश यादव को धन्यवाद दे रहे हैं।हालांकि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिये कई जरूरतमंदो की मदद की है।
सट्टा इकरारनामा व मृतक व्यक्ति के बयान पर नामान्तरण की प्रक्रिया की गयी है.U.P.C.M. आदेश लंबित
Rajesh RTI ACIVITOR
AttachmentsMay 30
to cmup, csup
Submit
मुख्यमंत्री कार्यालय में आवेदन की स्थिति
कम्प्यूटर संख्या
05721461
अथवा *
बार कोड संख्या
मोबाइल नंबर
(कृ. अपने मोबाइल के मात्र दस अंक भरें, +91, 0 ना लगायें )
8090952932
देखें
* कम्प्यूटर संख्या व बारकोड संख्या में से कोई एक अंकित करें
कम्प्यूटर सँख्या : PG05721461 , प्रेषित तिथि 28/12/2015, पत्रांक : -PG05721461/लो.शि.-2/2015
विषय : प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर उचित कार्यवाही कराने के संबंध में।
प्रेषक : श्रीराजेश कुमार वर्मा पुत्र श्री भोनू राम वर्मा , ग्राम जलासलीपट्टी , वाराणसी , उत्तर प्रदेश
प्रेषित : जिलाधिकारी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
संदर्भ प्रकार : आख्या
सन्दर्भ स्थिति – लम्बित/ अनिस्तारित
सम्बन्धित अधिकारी/विभाग द्वारा भरी गयी सूचना-
अध्यावधिक स्थिति : –
सम्बन्धित अनुभाग : –
सम्बन्धित जनपद : –
जवाब भेजे जाने की तिथि : –
अभियुक्ति : –
to apkacm-up
सट्टा इकरारनामा व मृतक व्यक्ति के बयान पर नामान्तरण की प्रक्रिया की गयी है.U.P.C.M. आदेश लंबित
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
लखनऊ (उ०प्र०)
विषय- सट्टा इकरारनामा व मृतक व्यक्ति के बयान पर नामान्तरण की प्रक्रिया की गयी है.
सन्दर्भ- @samajwadivision के ट्विट आइ०डी० पर २४ मार्च २०१५ को @rajeshkumar2210 के ट्विटपर २५ मार्च २०१५ को अपने ट्विट कर पूछा कि आप कि समस्या क्या है? थोरा विस्तार से बताएँ के सन्दर्भ में-माननीय महोदय,
मैनें एक प्रार्थना पत्र 06/06/2014को १९/१२/२०१३ के सन्दर्भ में जो कि जिला अधिकारी वाराणसी को लिखा था जिसपर कोई कार्यवाही नही की गयी थी के सन्दर्भ में आपके कार्यालय को भेजा और RTI ACT के तहत यह जानकारी प्राप्त करना चाहा की सट्टा इकरारनामा व मृतक व्यक्ति की बयान पर नामान्तरण की प्रक्रिया कैसे की गयी है. आपके कार्यालय से एक पत्र १७/०६/२०१४ को मिला जिसमें धारा 6(3) के अंतर्गत यह आदेशित व निर्देशित था कि प्रार्थी को सूचना से अवगत करते हुए निदेशालय को को भी अवगत कराए जाने का निर्देश था लेकिन मुझे किसी सूचना से अवगत नही कराया गया तब मैने २०/०१/२०१५ को पुनः एक प्रार्थना पत्र को आप के कार्यालय को भेजा और आप के कार्यालय से आपके कार्यालय को अवगत कराए गये, पत्र के फोटो कॉपी की माँग की गयी लेकिन आप के कार्यालय से से भी उत्तर नही मिला क्योंकि जब निर्देशाल को सूचना से अवगत ही नही कराया था तो निर्देशाल हमें क्या सूचना की फोटो कॉपी उपलब्ध कराते सो उस पत्र पर धारा 6(3) के अंतर्गत सूचना उपलब्ध कराए जाने की जानकारी पत्र द्वारा मिला क्या? इससे यह प्रतीत होता है की जब अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को को सूचना से अवगत नहीं करा पाए तो आम आदमी को सूचना से क्या अवगत कराएँगे.
२. तब मैने @samajwadision पर २४ मार्च २०१५ को एक ट्विट किया सट्टा इकरारनामा व मृतक के बयान पर नमंतरण की कार्यवाही की गयी है. U.P.C.M. आदेश लंबित
३. जिस पर आपने २५मार्च२०१५ को ट्विट कर के पूछा की आप की समस्या क्या है? थोरा विस्तार में बताएँ.
४. तब मैने नमंतरण की गयी फाइल की जाँच की माँग की और उसका पता भी दिया जो की ये था- पता- न्यायालय श्रीमान नायब तहसीलदार
सी लिंग वाराणसी
मु० स० ७१६/१०३४
राजेंद्र प्रसाद बनाम दुर्गा प्रसाद
दफ़ा-३४ आर०एल० एक्ट
तारीख फ़ैसला २४/०७/२००६
ग्राम- जलालीपट्टी, परगना देहात अमानत
तहसील सदर जिला- वाराणसी
अतः माननीय महोदय से प्रार्थी निम्न जानकारी प्राप्त करना चाहता है.
– प्रार्थी द्वारा दिया गया फ़ाइल के पाते पर क्या आपने फ़ाइल की जाँच कराई यदि नही तो क्यों? और इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है
– प्रार्थी पत्रावली कहाँ पर व किस अधिकारी महोदय के यहाँ लंबित है और क्यों अवगत कराएँ
,
प्रार्थी
राजेश कुमार वर्मा
S/O भोनू राम वर्मा
ग्राम-जलालीपट्टी नई बस्ती, पो०-भुल्लनपुर पी०ए०सी०
जिला- वाराणसी मोब० 8090952932
उत्तर प्रदेश