समाजवादी पार्टी की लड़ाई का अंत भले ही न हुआ हो लेकिन सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी कमर कस ली है। आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जल्द ही प्रचार, सभाएं करने की बात कहीं।
अखिलेश प्रचार और सभाओं का खाका तैयार करने में जुटे :
- सपा में चुनाव चिन्ह और पार्टी पर कब्जे को लेकर घमासान मचा हुआ है,
- लेकिन फिर भी नेताजी दावा कर रहे हैं, कि पार्टी में सब कुछ ठीक है।
- इसी बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, जल्द ही प्रचार और सभाओ का कार्यक्रम जारी करने वाला हूं।
- इसके बाद तय कार्यक्रम के आधार पर पार्टी के लिए प्रचार और सभाए करने में जुट जाऊंगा।
- उन्होंने अपने कार्यकर्ता और प्रत्याशियों से अपने क्षेत्र में प्रचार के काम में जुट जाने को कहा।
मुलायम और अखिलेश में हुई बैठक :
- आज सुबह मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को बैठक के लिए आवास पर बुलाया था।
- इस बैठक में दोनों अकेले ही थे,
- उनके बीच कई मुद्दों को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई।
- बैठक के बाद मुख्यमंत्री बेहद सहज दिखें।
- फिलहाल मुलायम और अखिलेश खेमो में सुलह की अब तक घोषणा नहीं हुई है।
- सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मुलायम सिंह ने अखिलेश को ही सीएम का चेहरा बनाने का आश्वासन दिया।
- वहीं टिकट बंटवारे की मुद्दे पर सभी की सहमति से फैसला लिए जाने की बात कही।
- मुलायम सिंह ने अखिलेश को चुनाव आयोग से प्रत्यावेदन वापस लेने को कहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##sp symbol
##sp_symbol
##spchief AkhileshYadav
##spfeud
##upelection2017
#akhilesh meeting
#Akhilesh Yadav
#BSP
#CM Akhilesh Yadav
#demonetization
#Mulayam Singh
#Mulayam Singh Yadav
#samajwadi party clash
#sp feud
#sp party campaign
#UP Election 2017
#UP Government
#Uttar Pradesh
#Uttar Pradesh Police
#उत्तर प्रदेश
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#सपा चुनाव चिन्ह
#समाजवादी पार्टी