मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप यात्रा (start up yatra) का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्टार्टअप यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।केंद्र के स्टार्टअप कार्यक्रम को लेकर UP को आगे लेकर जाने की दिशा में सरकार के एक पहल की है. इस दौरान कन्वेंशन सेंटर में मौजूद विद्यार्थियों ने मोबाइल की फ़्लैश लाइट एक साथ जलाकर उनका स्वागत किया.
स्टार्टअप प्रतिभा को उजागर करने का मध्यम:
- सीएम योगी ने इस दौरान कन्वेंशन सेंटर में लोगों को संबोधित किया.
- उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के कार्यक्रम में आकर अच्छा लगा.
- स्टार्टअप के बारे में भारत की ऋषि परंपरा ने बहुत पहले ही बता दिया था.
- हर अक्षर में मंत्र बनने की क्षमता है,सभी वनपस्तियों में औषधीय गुण होते हैं.
- उस तरह हर इंसान में योग्यता होती है.
- हर व्यक्ति की प्रतिभा को उजागर करने के लिए योजक की ज़रूरत होती है.
- स्टार्टअप इसी का माध्यम है.
- सभी इंसान एक जैसा नही होता, जैसे क्रिकेट के खेल में सभी खिलाड़ियों की क्षमता अलग अलग होती है.
1000 करोड़ के फंड से हो रहा काम:
- स्टार्टअप हमारे सभी अलग अलग योग्यता वाले युवाओं को मौका देगी.
- आज़ादी के बाद से सिर्फ वोट बैंक की राजनीति हुई.
- राजनीति व्यवसाय बन गई थी लेकिन सरकार में इससे अलग हटकर अपनी ज़िम्मेवारी निभाई है.
- सरकार बनते ही बहुत से योजनाएं शुरू दी गई.
- यूपी सरकार ने 1000 करोड़ का कार्पस फंड बनाकर काम कर रहे हैं.
- सिडबी के साथ मिलकर स्टार्टअप के साथ काम करने वाले युवाओं को 15 हज़ार महीने की मदद करेंगे.
- उन्होंने बताया कि MOU पर 15 सितंबर को हस्ताक्षर होगा.
- मैं कामना करता हूं कि स्टार्टअप यात्रा भारत को एक नया कलेवर देगी.
- स्टार्टअप के लिए एक वेबसाइट बनाई गई है और एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा.
- जब उत्तर प्रदेश खड़ा होगा तो भारत भी खड़ा होगा.
एकमुश्त 15 लाख रुपये और 15 हजार रुपये महीने प्रोत्साहन राशि:
- किसी धर्म,जाति के लिए काम नहीं किया,गरीब,बेरोजगार,किसान,महिलाओं के लिए काम किया.
- स्टार्टअप के लिए सरकार काम कर रही है.
- उन्होंने कहा कि स्टार्टअप से सभी को जोड़ना है.
- पीएम ने कहा मैं सभी के लिए काम करूंगा.
- देश का पीएम बनते ही विभिन्न योजनाएं शुरू की.
- चयनित नए स्टार्टअप्स को एकमुश्त 15 लाख रुपये और 15 हजार रुपये महीने प्रोत्साहन राशि देगी.
- इसी के साथ सरकार 5 लाख रुपये हर साल स्टार्टअप के ऑपरेटिंग कॉस्ट के लिए दिया जाएगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें