कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विरोधी पार्टी अक्सर तरह-तरह का मजाक बनाती रहती है। राहुल गांधी इस बात को शायद किसी तरह पचा लेते होंगे, लेकिन अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाने वाली अवहेलना राहुल गांधी के दिल को बड़ी ठेस पहुंचा सकती है।
राहुल गांधी के सामने ही उठा ले गए कांग्रेस का होर्डिंग
- अलीगढ़ में राहुल गांधी जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे।
- राहुल गांधी पूरे आक्रामक मूड में नज़र आ रहे थे।
- इस आक्रामक तेवर में वो लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते जा रहे थे।
- उन्होंने अपने भाषण में कभी बीजेपी को घेरा तो कभी प्रदेश में सरकार बनाने के दावे किए।
- हालांकि इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काफी ठेस पहुंचाई।
- विरोधियों के हमले तो वो किसी भी तरह झेल लेते है।
- लेकिन इस बार तो मंच पर खड़े राहुल गांधी को उनके कार्यकर्ताओं ने ही नज़रअंदाज कर दिया।
- हुआ यूं कि राहुल गांधी मंच पर अपना संबोधन खत्म कर चुके थे,
- लेकिन अभी वह मंच से ऊतरे भी नहीं थे कि जनसभा स्थल पर लगी होर्डिंगस् हटाई जाने लगी।
- राहुल गांधी के जनसभा स्थल छोड़ने से पहले ही कई होर्डिंगस् हटा दी गई।
- साथ ही कांग्रेस का झंडा लेकर पहुंचे समर्थक भी पीठ दिखकर चल दिए।
राहुल गाँधी का संबोधन ख़त्म होते ही होर्डिंग लेकर जाने लगे लोग, मंच पर मौजूद थे राहुल गाँधी #अलीगढ़ pic.twitter.com/sYqYDkm6lD
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 9, 2017
राहुल गांधी की जनसभा के संबोधन के मुख्य अंश:
- अपने संबोधन में राहुल गाँधी ने पहले की सभाओं की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी पर अपने हमले को केन्द्रित रखा।
- राहुल गाँधी ने कहा कि, मोदी जी ने युवाओं को रोजगार नही दिया।
- उन्होंने 2014 के चुनावी वादे पर कहा कि, 15 लाख रुपए मोदी जी ने नही दिए।
- अलीगढ़ में राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, मोदी जी के बारे में थोड़ा बताना चाहता हूँ।
- उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी ने कहा 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दिलवाएंगे।
- इसी में आगे जोड़ते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि, हंसते हुए हमारा प्रधानमंत्री कहता है तुम्हारी जेब में जो पैसा है वो कागज़ है।
- वहीँ नोटबंदी पर हमला करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि, पूरे देश को लाइन में लगा दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#affidavit against rahul gandhi
#Congress
#Rahul Gandhi
#rahul gandhi alligarh rally
#अलीगढ़ के दौरे पर राहुल गाँधी
#अलीगढ़ में राहुल गाँधी की चुनावी जनसभा
#कांग्रेस
#कांग्रेस उपाध्यक्ष
#कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
#कांग्रेस का होर्डिंग
#कांग्रेस होर्डिंग
#राहुल गांधी
#राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश दौरा