सोमवार 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद देश भर में दुःख की लहर छाई हुई है. सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के शहीद हुए 25 जवानों में 2 जवान उत्तर प्रदेश के थे. जिनके गाँव में आज मातम छाया हुआ है.जिनमे से एक हैं सीआरपीएफ कांस्टेबल मनोज कुमार. जिनके गाँव में आज मातम छाया हुआ है.
शहीद कांस्टेबल मनोज कुमार-
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल साल के सबसे बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया गया.
- जिसमे 25 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए.
- इनमे से दो सीआरपीएफ जवान उत्तर प्रदेश के थे.
- जिसमे से एक थे सीआरपीएफ जवान कांस्टेबल मनोज कुमार.
- शहीद मनोज कुमार मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के नीरगाजानी गाँव के रहने वाले थे.
- जिनके घर में आज उनकी माँ करम चंद का रो रो कर बुरा हाल है.
- माँ ने बताया की कल मनोज कुमार के एक दोस्त का फ़ोन आया था.
- उसने ही इन्हें मनोज के शहीद होने की जानकारी दी.
- उन्होंने रोते हुए कहा की अगर वो 2-4 को मार के शहीद हुआ है तो ठीक है.
- मनोज कुमार की माँ ने कहा की वो घर में अकेला कमाने वाले था.
- ऐसे में उनके सामने रोटी की बहुत बड़ी समस्या है.
- उन्होंने रोते हुए सरकार से गुज़ारिश की मेरा कमाऊ ही चला गया हमें सरकार की तरफ कुछ न कुछ तो मिलना चाहि.
- जिससे हम रोटी खा सकें.
- गौरतलब हो की पिछले 10 सालों में ये सबसे बड़ा नक्सली हमला था.
- नक्सली लगातार जवानों को निशाना बनाते रहे हैं.
- लेकिन इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#constable manoj kumar
#CRPF jawan
#martyr Constable Manoj Kumar
#muraffar nagar
#Naxal Attack
#nirgajani village
#Shaheed Constable Manoj Kumar
#Sukma Naxalite attack
#छत्तीसगढ़ नक्सली हमला
#नीरगाजानी गाँव
#भोपा थाना क्षेत्र
#मुज़फ्फरनगर
#शहीद कांस्टेबल मनोज कुमार
#सीआरपीएफ जवान
#सुकमा नक्सली हमला
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....