लखनऊ में दयाशंकर सिंह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बसपा समर्थकों ने दयाशंकर सिंह की पत्नी और बेटी को अपमानजनक शब्द कहे और पुरे घर को सैकड़ों लोगों ने घेर रखा था।
इस घटना के बाद से दयाशंकर सिंह का परिवार डरा हुआ है और बीजेपी नेता की बेटी एकदम सदमे में है। इस घटना के बाद दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने मीडिया के सामने इस पुरे मामले बात की उन्होंने कहा कि उनका परिवार डरा हुआ है। जो कुछ भी हुआ उसमें उनकी बेटी का क्या कसूर है? साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पति ने जो कुछ किया है उसकी सजा कानून देगा।
स्वाति ने कहा कि इस तरह की भद्दी टिप्पणियों से उनकी बेटियां बेहद डर गई हैं और उनके परिवार को भी खतरा है। स्वाती ने कहा कि उनकी बेटी डिप्रेशन में है। दयाशंकर की पत्नी ने कहा कि लखनऊ में बसपाईयों ने जिस तरह से शर्मनाक नारे लगाए, उससे उनकी बेटी सदमे में है। वह दवा खाकर बार-बार सो रही है। कह रही है कि वह अब स्कूल नहीं जाएगी। आखिर बसपाई यह कैसी महिला हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
स्वाति सिंह ने मायावती और सतीश मिश्रा के इशारे पर लखनऊ में उपद्रव कराने का आरोप लगाते हुए करारा निशाना साधा है। स्वाति सिंह ने कहा है कि मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा बताएं कि मैं कहां अपनी बेटी को पेश करूं।
स्वाति सिंह ने कहा कि हजरतगंज चौराहे पर बेटी को लेकर जो अपशब्द बोले गए हैं, उस पर बसपा के नेता कानूनी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।
दयाशंकर सिंह की बहन, माँ और पत्नी थाने पहुंची और मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मुदकमा दर्ज करवाया। ये मुक़दमा हजरत गंज थाने में दर्ज कराया गया है।