राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र (ghazhipur thana lucknow) के इंदिरानगर इलाके में नशे में धुत एक दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगते ही दरोगा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। महिला कांस्टेबल पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में दरोगा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- थाना प्रभारी गाजीपुर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की पड़ताल की जा रही है।
मिर्जापुर में डबल मर्डर: 12 घंटे में 6 हत्याओं से थर्राया यूपी!
सर्विस रिवॉल्वर से पेट में लगी गोली हुई पार
- पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में सब इंस्पेक्टर राहुल पांडेय (28) अपनी पत्नी प्रतिभा पांडेय के साथ रहते हैं।
- राहुल फैजाबाद के कैंट कोतवाली में तैनात थे।
- जबकि उनकी पत्नी प्रतिभा गाजीपुर थाने में महिला कांस्टेबल हैं।
वीडियो: नशे में धुत दारोगा ने पिस्टल से फैलाई दहशत!
- प्रतिभा ने बताया कि रविवार को उनके पति फैजाबाद से घर आये थे।
- वह शराब के नशे में थे, रात करीब 11 बजे सर्विस पिस्टल से दो गोलियां चल गईं।
- गोली उनके पेट में नाभि में घुसी और पेट को चीरते हुए निकल गई।
- इसकी सूचना प्रतिभा ने थाने पर दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लहूलुहान हालत में ट्रॉमा में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
राजनाथ के जन्मदिन में पंकज सिंह होंगे मुख्यअतिथि!
कैसे चलीं दो गोली उठा सवाल
- दरोगा के पेट में दो गोलियां कैसे लगीं ये सवाल किसी के गले से नहीं उतर रहा है।
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मृतक राहुल के पिता राममोहन पाण्डेय डिप्टी एसपी थे।
- पिता की मौत होने के बाद उनके स्थान पर राहुल को नौकरी मिली थी।
बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!
- एसएसपी ने बताया कि रविवार रात किसी बात को लेकर राहुल और प्रतिभा में विवाद हो गया था। इसके बाद राहुल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर फर्श पर दो राउंड गोलियां चलाईं।
- प्रतिभा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दो गोली चलाने के बाद राहुल ने अचानक पेट में खुद को गोली मार ली।
स्वामी के विरोध में उतरा ब्राम्हण समाज, होगा प्रदर्शन!
- हालांकि लोगों की जुबान पर सवाल आ रहा है कि कोई दो गोली कैसे चला सकता है।
- हालांकि यह (ghazhipur thana lucknow) जांच का विषय है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
वीडियो: सीएम योगी का आदेश ठेंगे पर, ऑन ड्यूटी सिगरेट पीते सिपाही कैमरे में कैद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Daroga
#daroga ne khud ko goli mari
#daroga ne khud ko goli markar ki atmhatya
#drunk shot
#gazipur me daroga ne khud ko goli mari
#Ghazipur
#indiranagar
#Lucknow Police
#Photos
#shot himself
#Suicide
#suicides
#UP Police
#videos
#आत्महत्या
#इंदिरानगर
#खुद को गोली मारी
#खुदकुशी
#गाजीपुर
#दरोगा
#नशे में गोली मारी
#फोटो
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#वीडियो
#सुसाइड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.