लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सैनिकों एवं स्थायी स्टाफ के लिए अंतर-विंग/बटालियन श्रेष्ठ शारीरिक प्रतियोगिता-2017 (physique championship 2017) का आयोजन हाल ही में एएमसी ओपन एयर आॅडिटोरियम में किया गया।
मलिहाबाद में किशोरी को बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म!
सतर्कता आयोग: 07 वर्षों में मात्र 03 बैठक!
इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। सात अलग-अलग भार प्रतिस्पर्धाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में सिपाही नफुल पीके विजेता रहे और उन्हें ‘मिस्टर एएमसी-2017’ घोशित किया गया जबकि इस प्रतियोगिता में सिपाही नियास एस. उपविजेता रहे।
लखनऊ: एबीवीपी ने दी आंदोलन की धमकी!
आतंकवाद का पुतला फूंका, शहीदों को दी श्रद्धांजलि!
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख ले0 जनरल राजवीर सिंह ने (physique championship 2017) विजेताओं को सम्मानित किया।
19 जिलों में 163 स्थानों पर फ्री बिजली कनेक्शन!
‘वर्मी कम्पोस्ट प्लांट’ का हुआ था उद्घाटन!
वायु सेना स्टेशन मेमोरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एमजे अगस्टिन ने हाल ही में वायु सेना स्टेशन में एक ‘वर्मी कम्पोस्ट प्लांट‘ (air force station memaura) का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (अफवा) की स्थानीय अध्यक्षा वर्षा अगस्टिन सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
तस्वीरें: सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रहा ये स्कूल।
- इस प्लांट के माध्यम से कचरे को पृथककरण कर महज सात दिनों में कम्पोस्ट खाद बनाया जाता है।
- जबकि पारंपरिक तरीके से कम्पोस्ट खाद बनाने में 3.4 महीने का समय लगता है।
Exclusive: लखनऊ में सिले जाते हैं देश के नए महामहिम के सूट!
आज़म खान की अनुपस्थिति पर अधिवक्ता तलब!
- स्टेशन कमांडर एवं अध्यक्षा अफवा के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में स्थानीय लोग पर्यावरण मित्रता एवं पारिस्थितिकी सुरक्षा के प्रति उठाये गये।
- सार्थक कदमों के (air force station memaura) साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान में भी अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं।