उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने ही महंत ने अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उठाया। मंहत सुरेश दास ने कहा कि अब दोनों पक्षों की सहमति से अयोध्या में राम मंदिर बनेगा।
राम मंदिर का निर्माण सहमति से होगा
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर में है।
- रविवार को वह महंत गंभीरनाथ की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
- यहीं उनके साथ अयोध्या दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास भी मौजूद थे।
- उन्होंने यहां अपने संबोधन में राम मंदिर मुद्दें को एक बार फिर उठाया।
- महंत सुरेश दास ने कहा कि राम मंदिर दोनों पक्ष की आपसी सहमति से बनेगा।
- उन्होंने कहा कि अब केंद्र और प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है।
- उन्होंने कहा बीजेपी का लोकसभा में बहुमत है, 2018 में राज्यसबा में भी बहुमत होगा।
- बता दें कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी राम मंदिर का मुद्दा शामिल किया था।
- इस समय योगी सरकार प्रदेश में संकल्प पत्र के सभी वादें पूरे करने में जुटी हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Yogi Adityanath
#cm yogi adityanath gorakhpur
#cm yogi adityanath gorakhpur visit
#cm yogi adityanath two day visit
#mahant suresh das statement over ram mandir
#Ram Mandir
#ram mandir case
#VVIP Guest House to meet CM Yogi Adityanath
#yogi adityanath gorakhpur visit
#बाबा गोरखनाथ
#महंत गंभीरनाथ की पुण्य तिथि में योगी
#महंत गंभीरनाथ पुण्य तिथि
#मंहत सुरेश दास
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी आदित्यनाथ
#राम मंदिर