उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चीफ पोस्टमास्टर कार्यालय में शुक्रवार 18 अगस्त को सुकन्या समृद्धि योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस योजना शामिल हुए संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ‘manoj sinha inaugurated sukanya samrudhi yojna’ ने 10 बच्चियों को पासबुक वितरित कर के योजना का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें :अब ये खास तकनीक करेगी आतंकियों से रेल की सुरक्षा
ग्रामीण इलीके में है डाक विभाग की सबसे बडी पंहुच-
- संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज लखनऊ में सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारम्भ किया.
- कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि डाक विभाग की सबसे बड़ी पहुँच ग्रामीण इलाकों में हैं.
ये ही पढ़ें :राहुल गाँधी का BRD मेडिकल कॉलेज दौरा कल
- ऐसे में प्रदेश में पोस्ट पेमेंट बैंक के साढ़े छह सौ केंद्र खुलने जा रहे हैं.
- ये केंद्र लोन देने के अलावा सभी काम बैक की तरह करेगा.
- उन्होंने बताया कि पोस्ट पेमेंट बैंक मार्च से अप्रैल तक पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.
मेरठ में खोलेंगे आठवाँ परिक्षेत्र-
- इस दौरान मनोज सिन्हा ने ये भी बताया कि सातवें परिक्षेत्र के बाद आठवें परिक्षेत्र की भी शुरुआत होने जा रही है.
- उन्होंने बताया कि ये शुरुआत मेरठ से की जाएगी.
- आठवें परिक्षेत्र से डाक विभाग का बंटवारा करके काम सही से किया जायेगा.
ये भी पढ़ें :बलरामपुर में जारी बाढ़ का कहर, 7 लोगों की हो चुकी है मौत
- मनोज सिन्हा ने अपने बयान में कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश है.
- जहाँ केवल पांच परिक्षेत्र कार्यालय थे.
- जिससे डाक विभाग काम सही से नही हो पा रहा था.
- उन्होंने कहा कि इसमें सुधार करने के लिये लखनऊ परिक्षेत्र की शुरुआत की गई है.
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए रेल ट्रैक-
- अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बाढ़ का भी ज़िक्र किया.
- उन्होंने कहा कि प्राकतिक आपदा से नुकसान हो रहा है.
- मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि बाढ से रेल ट्रैक प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें :हमीरपुर अवैध खनन: मौरंग माफियाओं के बयान दर्ज करेगी CBI
- लेकिन आधुनिक सिस्टम के तहत तत्काल व्यवस्थाए सुधारी जा रही हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों मे फंसे लोगो को राहत दी जा रही है.
- मनोज सिन्हा ने कहा कि कहीं भी परेशानी नही हो रही है.
ये भी पढ़ें :शहीद वीर अब्दुल हमीद की उपेक्षा पर सुल्तानपुर में आक्रोश
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....