नाम-राधामोहन सिंह, पद- कृषि मंत्री, काम- कड़ी सुरक्षा के बीच खुले में पेशाब करना। जी हां! ऐसे कई जोक्स के साथ कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (radha mohan singh) की सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वॉयरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह खुले में पेशाब करते दिखाई पड़ रहे हैं। मंत्री जी कड़ी सुरक्षा के बीच पेशाब करते दिखाई दे रहे। हालांकि यह तस्वीरें कब और कहां की हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
मड़ियांव में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार!
स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते दिखे कृषि मंत्री
- एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं वहीं पीएम की कैबिनेट के मंत्री अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।
- दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कीदो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह कड़ी सुरक्षा के बीच खुले में पेशाब करते दिख रहे हैं।
वोटर बनने के लिए 13 भाषाओं में facebook पर होगा पंजीकरण!
- हालांकि राधामोहन सिंह की यह तस्वीर कहां की है यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
- लेकिन इस तस्वीर को ट्विटर पर खूब ट्वीट किया जा रहा है।
- तस्वीर में मंत्री जी एक दीवार के पास पेशाब करते नजर आ रहे हैं।
सूचना विभाग खरीदेगा ‘पंडित दीनदयाल सम्पूर्ण वांग्मय’ की 7 हजार प्रतियां!
- खुद पीएम मोदी कई गांवों के खुले में शौच मुक्त होने की मुक्तकंठ से तारीफ कर चुके हैं।
- देश के हर गांव में शौचालय बनाया जा रहा है।
- दूसरी तरफ राधामोहन सिंह की इस तस्वीर के बाद अब सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
- वहीं अब लोग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि (radha mohan singh) ये फोटो कहां के हैं।
योगी सरकार के 100 दिन के काम को ऊर्जा मंत्री ने दिए सौ नंबर!
आगरा में नेशनल हाइवे पर नकली किन्नरों का आतंक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Agriculture Minister
#agriculture minister radha mohan singh
#khule me peshab karte dikhe mantri
#Open toilet
#Photo viral
#pm ke mantri ne khule me ki peshab
#pm modi
#Radha Mohan Singh
#social media
#Swachh Bharat Abhiyan
#कृषि मंत्री
#खुले में पेशाब
#पीएम मोदी
#फोटो वॉयरल
#राधामोहन सिंह
#सोशल मीडिया
#स्वच्छ भारत अभियान
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.