उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 2019 में होने वाले अर्ध कुम्भ ‘ Ardh Kumbh 2019 Allahabad’ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ‘siddharth nath singh’ भी मौजूद रहे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि अर्ध कुम्भ की योजनाओं से शहर के लोगों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें : संगम को अर्ध कुम्भ से पहले हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा: नंदी
ऋण माफी के लिए केन्द्र से नहीं लिया एक पैसा-
- सीएम ने आज इलाहाबाद दौरे के दौरान 2019 में होने वाले अर्ध कुम्भ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.
- राज्य सरकार ने 2019 अर्ध कुम्भ के लिए पांच सौ दस करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.
- इस दौरान सीएम ने किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र भी वितरित किया.
- इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : किसी सरकार ने डेढ़ साल पहले नहीं शुरु की अर्ध कुम्भ की तैयारी: रीता
- उन्होंने कहा कि अर्ध कुम्भ की योजनाओं को शुरु करने के लिए सीएम को धन्यवाद.
- साथ ही किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ करने का भी स्वागत.
- सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अर्ध कुम्भ की योजनाओं से शहर के लोगों को फायदा होगा.
- उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से काम्पलीमेन्टरी काम हो रहा है.
- स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि ऋण माफी के लिए केन्द्र से एक पैसा नहीं लिया गया.
बगैर टैक्स लगाये माफ किया गया 36 हजार का ऋण-
- सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा कि बगैर टैक्स लगाये 36 हजार का ऋण माफ किया गया.
- उन्होंने कहा कि आज विस्तृत विकास भी हो रहा है और प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
- इसके साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने का भी सरकार प्रयास कर रही है.
- पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जय किसान के नारे को योगी सरकार पूरा कर रही है.
- उन्होंने पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की किसानों की बदहाली और कर्ज में डूबे होने के लिए पूर्ववर्ती सरकारें जिम्मेदार.
ये भी पढ़ें :किसानों की भलाई के लिए सीएम ने खोला खजाने का मुंह: सूर्य प्रताप शाही
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....