मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सलीम खान को लखनऊ लाया गया है. जहाँ गुरूवार 20 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस दौरान ATS संदिग्ध आतंकी सलीम खान की पुलिस कस्टडी की भी अर्जी देगी.बता दें कि यूपी ATS सलीम खान को आज मुंबई से लखनऊ लेकर पहुंची.
ये भी पढ़ें: लश्कर का संदिग्ध आतंकी सलीम खान मुंबई एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार!
लश्कर ए तैयबा का ट्रेंड आतंकी बताया जा रहा है सलीम-
- संदिग्ध आतंकी सलीम खान को यूपी ATS आज लखनऊ लेकर पहुंची है.
- जहाँ उसे आज लखनऊ कोर्ट में पेश किया जायेगा.
ये भी पढ़ें :बिजली विभाग के सितम से परेशान माँ- बेटे का अनोखा धरना!
- संदिग्ध आतंकी सलीम खान को लश्कर ए तैयबा का ट्रेंड आतंकी बताया जा रहा है.
- बता दें कि सलीम दुबई में बैठकर सेना की मुखबिरी का हैंडलर था.
ये है पकड़े गए आतंकी सलीम उर्फ दानिश का परिवारिक बैकग्राउंड-
- पकड़ा गया संदिग्ध सलीम खान पुत्र मुकीम खान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बंदीपुर थाना हाथ गांव का रहने वाला है.
- सलीम के पिता का नाम मुकीम खान है.
- आतंकी सलीम के 4 भाई 3 बहनें हैं.
- सलीम चार भाइयो में सबसे बड़ा है.
- उसकी बहनों की शादी हो चुकी है.
- आतंकी सलीम के पिता के पास कुल 6 बीघा जमीन है.
- सलीम 15 सालों से विदेश में रहता था लेकिन वो विदेश में कहाँ रहता था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी.
- सलीम 5 साल से गांव नहीं आया था.
सुरक्षा एजेंसी को थी इस आतंकी की तलाश-
https://youtu.be/4jwPoffyvK0
- सलीम खान यूपी एटीएस से वांछित था.
- सुरक्षा एजेंसी पिछले कई माह से उसकी तलाश कर रही थीं.
- आतंकी गतिविधियों में लिप्त लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी को गोपनीय सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को गिरफ्तार किया गया है.
- बताया जा रहा है कि सलीम संदिग्ध 15 अगस्त को लेकर रेकी कर रहा था.
- साथ ही किसी बड़े हमले की साजिश करने की योजना बना रहा था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#LeT terrorist
#let terrorist saleem khan
#lucknow court
#Mumbai Airport
#saleem khan
#saleem khan appearance in lucknow court
#suspected let terrorist
#suspicious let terrorist saleem khan
#UP ATS
#गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सलीम खान
#ट्रेंड आतंकी
#मुंबई एयरपोर्ट
#यूपी एटीएस
#लखनऊ कोर्ट
#लश्कर ए तैयबा का ट्रेंड आतंकी
#लश्कर-ए- तैयबा
#संदिग्ध आतंकी सलीम खान
#सलीम खान
#सलीम खान कोर्ट में पेशी
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....