दरोगा के पद पर सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एक बार फिर उसी कंपनी को दे दी गई जिसमें पिछली बार मानकों की अनदेखी की थी और पेपर लीक हो गया था। यह काम मुंबई की एजेंसी (NSEIT) को दिया गया है। (online sub Inspector recruitment)
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने ली सेल्फी
पेपर हो गया था सोशल मीडिया पर लीक
- बता दें कि दरोगा के 3307 पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2016 के लिए 17 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा होनी थी।
- इसके लिए प्रदेश के 22 जिलों में 97 केंद्र बनाए गए थे।
- 25 जुलाई को पेपर लीक हो कर सोशल मीडिया पर आ गया था।
- डीजीपी ने इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी थी।
- जबकि भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा निरस्त कर दी थी।
- अब यह परीक्षा नए सिरे से 5 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच कराने की तैयारी है।
- मजे की बात यह है कि यह परीक्षा भी उसी एजेंसी से कराई जाएगी।
- जिस पर एसटीएफ ने सवाल खड़े किए थे। (online sub Inspector recruitment)
छठ पूजा: व्रती महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य
- 24 अगस्त को पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था और ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी की लापरवाही की बात कही थी।
- एसटीएफ ने बताया था कि एजेंसी ने इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी पॉलिसी के मानकों की अनदेखी की थी।
- सिक्योरिटी के कुल 138 थे जिनमें से अधिकतर का पालन नहीं हुआ।
- इसके अलावा एनएसईआईटी ने न तो परीक्षा केंद्र पर काम करने वालों का सत्यापन कराया और ना ही वहां के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सुरक्षा जांची।
- इस नाते पूरे सिस्टम में सेंध लगाना काफी आसान हो गया।
- सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ ने अपनी रिपोर्ट में उन सभी पहलुओं को शामिल किया है जिसका पहला खुलासा किया गया था।
- इसके बावजूद उसी एजेंसी को दोबारा परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दे दी गई।
- इस एजेंसी का सिक्योरिटी ऑडिट कराने की बात भी कही गई थी।
- लेकिन इसकी रिपोर्ट अब तक गृह विभाग उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को नहीं मिली।
वीडियो: कानपुर में ‘I Love Pakistan’ लिखा गुब्बारा मिलने से हड़कंप, FIR दर्ज
3307 पदों के लिए चल रही है प्रक्रिया
- दरोगा भर्ती के लिए 3307 पदों के लिए प्रक्रिया चल रही है।
- इसके लिए 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन परीक्षा होनी थी।
- सीधी भर्ती वर्ष 2016 के तहत होने वाली परीक्षाओं में सिविल पुलिस में पुरुष के लिए 2400, महिलाओं के लिए 600, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 और अग्निशमन अधिकारी के 97 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
तीन निर्धन कैदी जेल से रिहा, समाजसेवियों ने दिया साथ
- इसके लिए 630926 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
- इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया जुलाई में निरस्त हुई दरोगा के 307 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर में दोबारा कराई जाएगी। (online sub Inspector recruitment)
- सभी पहलुओं को जांचने-परखने के बाद ही परीक्षा कराई जाएगी।
मोहब्बत की नगरी में विदेशी युगल पर जानलेवा हमला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.