राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग क्लर्क (ticket booking clerk) की गुंडई का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक यात्री ने टिकट बुकिंग क्लर्कों और उसके साथियों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- 11 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निरस्त!
- यात्री का आरोप है कि उसे गुंडे पीटते रहे और पर्स से पैसे भी लूट लिए लेकिन जीआरपी तमाशबीन बनी खड़ी रही।
- पीड़ित का आरोप है कि जीआरपी ने कार्रवाई के बजाय मनमाफिक तहरीर लेकर समझौता करवा दिया।
- पीड़ित का आरोप है कि इन सरकारी गुंडों ने कहा कि तुम लोगों को इस समय योगी अपने सिर पर चढ़ाये बैठा है सबको ठीक कर दूंगा।
- चारबाग के टिकट बुकिंग काउंटर पर गुरुवार सुबह हुई घटना के बाद वहां खड़े यात्री दहशत में आ गए।
- इस मामले में जीआरपी के जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- प्रादेशिक सेना में सुनहरा मौका, 30 जून तक करें आवेदन!
टिकट काउंटर से निकलकर की पिटाई
- जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के रानीखेड़ा के रहने वाले रवि तिवारी रियल स्टेट कारोबारी हैं।
- वह अपने निजी काम के सिलसिले में लखनऊ आये थे।
- यहां से वह गोरखपुर जाने के लिए गुरुवार सुबह 7:00 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे।
- यहां वह प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर टिकट खरीद रहा था।
- टिकट लेने के दौरान जब काफी देर तक टिकट बुकिंग क्लर्क ने पैसे वापस नहीं दिए तो यात्री ने पैसे मांगे।
- इस पर बुकिंग क्लर्क भड़क गया और गलियां देने लगा।
- यात्री का आरोप है कि इस दौरान टिकट बुकिंग क्लर्क अंदर से अपने दो साथियों को लेकर आया और जीआरपी के सामने ही उसे पीटने लगा।
- आरोप है कि दोनों गुंडों ने पीड़ित के 3500 रुपये भी लूट लिए।
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या!
गुंडे बोले तुम लोगों को योगी ने सिर पर चढ़ाया है
- पीड़ित यात्री ने बताया कि उसने जब जानकारी की तो पता चला कि असलम और दुर्गेश नाम के टिकट बुकिंग क्लर्क ने उसे पीटा है।
- आरोप है कि पिटाई के दौरान असलम गलियां दे कर कह रहा था कि तुम लोगों को योगी ने सिर पर चढ़ाया है, सब लोगों को धीरे-धीरे सही करूंगा।
ये भी पढ़ें- आर्यावर्त कॉलेज में BPEd प्रयोगात्मक परीक्षा में फर्जीवाड़ा!
पैसे हड़पने और अभद्रता का आरोप
- वहां मौजूद यात्रियों का आरोप है कि चारबाग के टिकट काउंटरों पर बैठे टिकट बुकिंग क्लर्क आये दिन यात्रियों से अभद्रता करते हैं।
- इतना ही नहीं यह सरकारी गुंडे यात्रियों के पैसे कहीं कम देते हैं तो कहीं उन्हें गुमराह कर देते हैं।
- रोजाना टिकट काउंटरों पर पचासों यात्री ठगी का शिकार बनाये जा रहे हैं।
- सूत्रों के मुताबिक चारबाग टिकट बुकिंग क्लर्कों का यह गिरोह यात्रियों को जेब ढ़ीली कर रहा है।
- लेकिन पैसे की बंदरबांट ऊपर तक होने के चलते जिम्मेदार यात्रियों की शिकायत तक नहीं सुनते बल्कि उन्हें धमका कर भगा देते हैं।
ये भी पढ़ें- Impact: LU ने स्थगित की BPED की प्रयोगात्मक परीक्षा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#assault in charbagh
#beaten to passenger
#beating of passenger
#charbagh
#charbagh me ticket booking clerk ne yatri ko peeta
#GRP
#looted money
#lucknow
#ruckus
#ticket booking clerk
#ticket counter at charbagh railway station
#wild
#चारबाग
#चारबाग में मारपीट
#जीआरपी
#टिकट बुकिंग क्लर्क
#पैसे लूटे
#बवाल
#यात्री की पिटाई
#यात्री को पीटा
#लखनऊ
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.