[nextpage title=”baspa” ]
उत्तर प्रदेश की राजनीति के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। यहाँ कभी विरोधी रहे नेता दल बदल कर आपस में दोस्त हो जाते है और कभी एक साथ रहे नेता एक दूसरे के धुर-विरोधी बन जाते है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजनीति (politics) की एक बड़ी हस्ती अब समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रही है।
[/nextpage]
[nextpage title=”baspa2″ ]
नसीमुद्दीन सिद्दकी करेंगे सपा ज्वाइन :
- बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दकी को मायावती ने निकाल दिया था।
- इसके बाद ही नसीमुद्दीन ने बसपा सुप्रीमो के खिलाफ मोर्चा खुलते हुए कई बड़े खुलासे किये थे।
- उन्होंने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मायावती के कई ऑडियो टेप्स सुनवाए थे।
- नसीमुद्दीन का आरोप है कि बसपा सुप्रीमो उनसे प्रत्याशियों से पैसे लेन को कहती थी।
- इसके बाद जब वे पैसे सभी से नहीं लाये तो उन्हें पार्टी से निकल दिया गया।
- नसीमुद्दीन के बसपा छोड़ते ही बसपा में जैसे कोहराम मच गया था।
- इसके बाद ही एक के बाद बड़े पदाधिकारियों ने बसपा छोड़ना शुरू कर दिया था।
- कुछ समय बाद ही नसीमुद्दीन सिद्दकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा बनाने का भी ऐलान किया था।
- मगर अब सूत्रों द्वारा खबर है कि नसीमुद्दीन अपने समर्थको सहित समाजवादी पार्टी में जायेंगे।
- हालाँकि इस खबर की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- साथ ही सूत्र बताते है कि अखिलेश यादव के विदेश से लौटते ही वे सपा ज्वाइन करेंगे।
- अब सभी को इंतजार है कि इस मुद्दे पर बसपा सुप्रीमो की क्या प्रतिक्रिया आती है।
- नसीमुद्दीन सिद्दकी एक समय में बसपा सुप्रीमो मायावती के बाएँ हाथ माने जाते थे।
- उन्हें बहुजन समाज पार्टी का मुस्लिम चेहरा बनाकर आगे लाया जाता था।
- बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को बसपा में नसीमुद्दीन सिद्दकी ही लेकर आये थे।
- मुख्तार के साथ ही उसके बेटे अब्बास अंसारी और दोनों भाइयो ने भी बसपा ज्वाइन की थी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#nasimudeen siddaqi join samajwadi party
#nasimudeen siddaqi samajwadi party
#politics
#politics big face join samajwadi party
#Samajwadi Party
#samajwadi party new member
#uttar pradesh politics big face join samajwadi party
#नसीमुद्दीन सिद्दकी करेंगे समाजवादी पार्टी
#नसीमुद्दीन सिद्दकी समाजवादी पार्टी
#समाजवादी पार्टी