पिछले सात दिनों से राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित 09 सूत्रीय मांगों को लेकर (gram rojgar sevak sangh) ग्राम रोजगार सेवक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वह कई बार भूख हड़ताल, प्रदर्शन, विधान भवन का घेराव, अर्धनग्न प्रदर्शन से लेकर जहर तक खा चुके हैं लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी।
लखनऊ में चोरी की 43 गाड़ियों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
- इसी कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हजारों की संख्या में ग्राम रोजगार सोमवार सुबह गांधी प्रतिमा के पास जीपीओ पार्क में इकठ्ठा हुए।
- ग्राम रोजगार सेवकों ने विधानसभा के सामने सफाई अभियान चलाने के लिए दारुलशफा से कूच किया।
- पुलिस ने उन्हें कैपिटल तिराहे के निकट बैरिकेडिंग लगाकर रोका तो वह उग्र हो गए।
- प्रदर्शनकारी जब पुलिस से भिड़ गए तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें काबू में किया।
- अचानक कुछ सेकेंड के लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई।
- काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली।
- हालांकि इस दौरान उधर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।
- जिसे घंटो की मशक्कत के बाद सही किया जा सका।
बलात्कार के बाद महिला की हत्या, रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी लाश!
12 सितंबर से लक्ष्मण मेला मैदान में कर रहे प्रदर्शन
- ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के सदस्य प्रांतीय संचालन समिति कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों से आये ग्राम रोजगार सेवक पिछली 12 सितंबर से लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि कई बार प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार ग्राम रोजगार सेवकों की अनदेखी कर सौतेला व्यवहार कर रही है।
- बार-बार झूठे आश्वासन देकर रोजगार सेवको के साथ छल किया गया।
- रोजगार सेवक अपने हक के लिए सरकार के आर-पार का संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने खा कि मांगों के लिए प्रदर्शनकारियों ने कई बार अर्द्धनग्न प्रदर्शन, सड़क जाम, भूख हड़ताल, प्रदर्शन, विधान भवन का घेराव से लेकर जहर तक खाया कई बार पुलिस ने लाठियां तक बरसाईं लेकिन सभी अपने हक के लिए लड़ते रहे।
- लेकिन आज तक कोई कार्रवाई न होने से ग्राम रोजगार सेवक विधान सभा के सामने सफाई करने जा रहे थे।
- लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।
- प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर सबको खदेड़ दिया।
वीडियो: लखनऊ में दहेज़ के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, मौत
भीख मांगकर सीएम राहतकोष में देंगे पैसे
- ग्राम रोजगार सेवकों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर हमारी मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो ग्राम रोजगार सेवक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।
- साथ ही आगामी 19 सितंबर को सभी रोजगार सेवक भीख मांगकर इकठ्ठा किये गए पैसों को मुख्यमंत्री रहत कोष में देंगे।
- बता दें कि ग्राम रोजगार सेवक अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले सात दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
- इनमें पंचायत सदस्यों की भर्ती पर रोक लगाया जाना।
- नगर निकायों में शामिल हो चुके ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवकों को रिक्त पदों पर समायोजित करने स्थान्तरण प्रक्रिया लागू करने,सेवा नियमावली बनाने।
- लंबित बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान किया जाना सहित नाउ मांगे शामिल हैं।
लखनऊ में आवारा सांड ने गर्भवती को पटका, मौत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.