डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण का दोषी पाया था. आज इस केस में सजा तय होनी है. हेलीकॉप्टर से सीबीआई जज रोहतक पहुँच चुके हैं. सोनारिया जेल में बंद राम रहीम की किस्मत का फैसला अब से कुछ देर में हो जायेगा. जेल में कार्यवाही शुरू हो चुकी है.
बचाव पक्ष की दलील: समाज सुधार के किये हैं कार्य (ram rahim)
- बाबा राम रहीम सुनवाई शुरू हो चुकी है.
- बाबा राम रहीम ने सीबीआई जज के समक्ष रहम की भीख मांगी.
- बचाव पक्ष के वकीलों ने उनके सामाजिक कार्यो का हवाला देकर नरमी बरतने का याचना किया है.
- रक्तदान और स्वच्छता अभियान में अच्छा काम करने की दलील, मांग रहे रहम.
- सीबीआई ने अधिक से अधिक सजा की अपील की है.
- राम रहीम को कम से कम दस साल और अधिकतम आजीवन या 20 साल की सजा मुकर्रर हो सकती है.
यौन शोषण के अलावा चल रहा हत्या का मामला :
- बाबा राम पर यौन शोषण के अलावा दो मर्डर का भी केस चल रहा है.
- पहला मामला सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का है.
- बाबा पर आरोप है कि छत्रपति द्वारा साध्वी बलात्कार मामले को अखबार में छापने पर 2002 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- उनपर ये भी आरोप है कि उन्होंने डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या करवा दी.
- इन दोनों हत्याओं में डेरा सच्चा सौदा का नाम सामने आया था